*नशे के लिए युवक का अपहरण कर मारपीट करने वाले 02 आरोपित को तारबाहर पुलिस ने चंद घंटे में किया गिरफ्तार*
छत्तीसगढ उजाला
बिलासपुर (छत्तीसगढ उजाला)। युवक का अपहरण कर नशा करने के पैसे की मांग करने वाले दो आरोपियों तारबाहर पुलिस ने अपराध दर्ज होने दो घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल, मामला है कि मनोज कुमार गुरुद्वारा के पास सिरगिट्टी बिलासपुर में रहता है, 11 नवंबर को वह सामान लेने के लिये वह अपने गांव छिपछिपी गया था, मनेंद्रगढ से बिलासपुर के लिये ट्रेन बैठा और बिलासपुर स्टेशन में 14 नवंबर की सुबह 2.30 बजे पहुंचा और पैदल सिरगिट्टी जा रहा था। वह बंगला यार्ड के पास पहुंचा ही था कि उसी समय पीछे से दो लड़के आ कर मनोज को रूकवातें है, देर रात होने के कारण वह नहीं रूका तो दोनो लड़के दौड़ा कर पकडे तथा जबरदस्ती अपनी स्प्लेंडर CG10BR 6095 में बैठाकर फदहाखार सिरगिट्टी ले गए हमें नशा करना है गाड़ी खरीदना है कहकर मनोज से रुपए दो, कहकर पैसे की मांग की साथ ही मारपीट करते हुये घर में फोन लगा कर एक्सीडेंट हो गया है गाड़ी बनवाना है कुछ भी बहाना बनाकर पैसा मांगा और भेजो कहकर फोन लगवाए बात चीत में एक दुसरे का नाम निशांत नायडू तथा करण साहू बोल रहे थे, तभी इंदू चौक के पास मनोज मौका पाकर भाग गया और अपने घर वालों को घटना की सूचना दी। तारबाहर थाना पहुंच शिकायत दर्ज कराई। थाना प्रभारी जेपी गुप्ता ने एक टीम तैयार कर आरोपियों की तलाश के लिए घटनास्थल रवाना हुई तब निशांत नायडू, करन साहू को थाने में लाकर पूछताछ करने में अपना जुर्म स्वीकार किया। आरोपियो से घटना मे उपयोग मोटर सायकल, डंडा व पैसा जप्त कर आरोपियो को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
इनकी हुई गिरफ्तारी…
1- निशांत नायडू उर्फ बाबा पिता स्व सुशील नायडू उम्र 24 वर्ष पता पानी टंकी के पास आदर्श नगर थाना सिरगिट्टी जिला बिलासपुर
2- करन साहू, उर्फ छोटू पिता संत कुमार साहू उम्र 22 वर्ष साकिन कुंदरापारा मिलन चौक तिफरा सिरगिट्टी बिलासपुर