कोलार पाइप लाइन की शिफ्टिंग के कारण लिया जा रहा शट डाउन
भोपाल। जीजी फ्लाईओवर के शेष निर्माण कार्य में बाधा बनी 900 एमएम व्यास की कोलार पाइप लाइन को एमपी नगर गायत्री मंदिर से शिफ्ट किया जाना है। इसके चलते शहर के 30 प्रतिशत इलाकों में 21 व 22 जून को पानी की सप्लाई नहीं होगी। इसलिए शहर के नागरिक आज ही पानी को बचाएं, ताकि दो दिन पानी की किल्लत से आप बच सकेंगे।
नगर निगम जलकार्य शाखा द्वारा पाइप लाइन शिफ्टिंग के चलते 21 जून सुबह 6 बजे से शटडाउन लिया जा रहा है। उधर इस संबंध में जलकार्य अधीक्षण यंत्री उदित गर्ग का कहना है कि प्रभावित क्षेत्रों में पानी के टैंकरों के जरिए सप्लाई की जाएगी। पाइप लाइन की शिफ्टिंग होते ही पानी की सप्लाई पहले की तरह सुचारू रूप से की जाएगी।
इन इलाकों में दो दिन नहीं आएंगे नल
छोटी मस्जिद के पास वाली गलियों, निशातपुरा क्षेत्र, न्यू आरिफ नगर, बाग नुजहत अफ्जा, राम मंदिर क्षेत्र, हमीदिया रोड, छावनी, पटेल नगर, संगम टाकीज, गुरूबक्श की तलैया, बाल विहार, मेडिकल स्ट्रीट, गुजरात कोल्ड्रिंग्स, खजूर वाली गली, शांती नगर, इब्राहिम गंज, कबाडख़ाना, छोला विश्रामघाट, सपना लाज क्षेत्र, जेपी नगर, पिंजोमल धर्मशाला, चौकसे नगर, रंभा नगर, अली अजीज की मस्जिद इलाकों में नहीं आएंगे नल।
काजी कैंप रोड, शाहीन कालोनी, सुंदर नगर, मस्जिद एहल-ए-हदीस, बावना कालोनी, गुरूनानक कालोनी, अटल अय्यूब कालोनी, रिसालदार कालोनी, राजगढ़ कालोनी, दालमिल क्षेत्र, शक्ति नगर, इंद्रा सहायता नगर, केटेगराइज्ड मार्केट, इसाई गंज, दुलीचंद का बाग, राधा-कृष्ण कालोनी, एकता कालोनी, फूटा मकबरा, सिंधी कालोनी, सलीम चौक, बैरसिया रोड, बाग मुंशी हुसैन खां, बाग मुफ्ती साहब, इंद्रा नगर चौकी, सलूजा हास्पिटल क्षेत्र में भी जलापूर्ति प्रभावित रहेगी।
बैरसिया बस स्टैंड क्षेत्र, कांग्रेस नगर क्षेत्र, पुतली घर, शाहजहांनाबाद, माडल ग्राउंड, ग्रीन पार्क कालोनी, टीला जमालपुरा, नीलम कालोनी, चौकीपुरा, कल्लाशाह का अहाता, सरदारपुरा, बापू कालोनी, जिंसी चौराहा, रंभा टाकीज के पास के क्षेत्र, कुम्हारपुरा, बड़ वाली मस्जिद, चम्हारपुरा, आज़ाद नगर, राजेन्द्र नगर, अंबेडकर नगर, स्लाटर हाउस के पास का क्षेत्र, शिवाजी नगर क्षेत्र, एमपी नगर फेस-1, ई-2, ई-4 एवं ई-5 अरेरा कालोनी आदि क्षेत्रों में भी जलप्रदाय प्रभावित रहेगा।