घरेलू हालात और आर्थिक तंगी से त्रस्त घर से निकली पांच किशोरियां पुलिस को रायपुर में मिली, स्वजन को सौंपा
छत्तीसगढ़ उजाला
बिलासपुर (छत्तीसगढ़ उजाला)। कोनी क्षेत्र के अलग-अलग गांव से एक साथ गायब पांच नाबालिग को पुलिस की टीम ने रायपुर में खोज निकाला। बुधवार की सुबह सभी को कोनी थाने लाया गया। यहां किशोरियों का बयान दर्ज करने के बाद पुलिस ने स्वजन को सौंप दिया है।
कोनी क्षेत्र में रहने वाली अलग-अलग गांव की पांच किशोरियां मंगलवार को स्कूल जाने के नाम पर घर से निकली। देर शाम तक वे घर नहीं लौटी तो स्वजन तलाश करने निकले। इसी दौरान तीन किशोरियों के घर में चिठ्ठी मिली। इसमें किशोरियों ने काम करने के लिए बाहर जाने की बात लिखी थी। चिठ्ठी मिलते ही स्वजन के होश उड़ गए। सभी कोनी थाने पहुंचे। अलग-अलग गांव की पांच किशोरियों के एक साथ गायब होने की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम सक्रिय हो गई। थाना प्रभारी पौरुष पुर्रे ने जवानों को रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड में किशोरियों की जानकारी जुटाने के निर्देश दिए। इसके अलावा शहर के सीसीटीवी कैमरे का भी फुटेज देखा गया। घटना की जानकारी आसपास के जिलों के पुलिस को भी दी गई। थाना प्रभारी पौरुष पुर्रे ने रायपुर पुलिस की टीम को किशोरियों की फोटो भेजकर मदद मांगी। रायपुर में सीसीटीवी की जांच के दौरान किशोरियों को रेलवे स्टेशन में देखा गया। इसके बाद रायपुर पुलिस की टीम सक्रियता से किशोरियों की तलाश में जुट गई। इधर कोनी पुलिस की टीम को भी रायपुर रवाना कर दिया गया। देर रात ही किशोरियों को रायपुर में खोज लिया गया। पुलिस की टीम बुधवार की सुबह पांच किशोरियों को लेकर शहर पहुंच गई। कोनी थाने में किशोरियों के बयान के बाद स्वजन को सौंप दिया गया है।