बिलासपुर

कहानी घर घर की : पति के रोस में आकर बहु ने अपनी मां के साथ मिलकर सास की कर दी अंधाधुंध पिटाई फिर पहुंची थाने बोली साहब मुझे मेरे पति ने मुझे मारा है?

छत्तीसगढ़ उजाला

 

बिलासपुर (छत्तीसगढ़ उजाला)। शहर के सरकंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत चिंगराजपारा के प्रभात चौक के पास बहु ने अपनी मां के साथ मिलकर अपनी ही सास की पिटाई कर दी और खुद पहुंच कर थाने पहुंच गई। पुलिस ने दोनों पक्षों की आपबीती सुनकर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

दरअसल, मामला यह है कि मुकेश श्रीवास की शादी जून 2023 महीने में हर्षा श्रीवास उम्र 28 वर्ष से हुआ है विवाह के बाद मुकेश की पत्नी आए दिन अपनी सास और पति से आए दिन विवाद करने लगी रोज के विवाद से तंग आकर दोनों ने न्यायालय में भी तलाक़ लेने की बात को लेकर न्याय की गुहार लगाई जों की मामला कुटुम्ब न्यायालय में  मामला माननीय न्यायालय में विचाराधीन है। मुकेश की पत्नी मामला न्यायालय में जाने के बाद भी अशांत मन से आए दिन पति जहां जहां मकान रहने के लिए चेंज करते हैं वहां पहुंच कर ताला तोड़कर घर में रहने आ जाती है जैसे ही पति मुकेश और उसकी सास आतें है कुछ न कुछ बात को लेकर बेजबरन विवाद कर परेशान करती रहती है और फिर खुद पति की ही गलती गिनाती है। ऐसी ही बात रविवार 07-01-2024 की शाम भी हुई हर्षा श्रीवास यदुनंदन नगर तिफरा में मुकेश किराए पर मकान लिए है जहां उनकी पत्नी हर्षा पहुंची और हमेशा की तरह रूम का ताला तोड़कर घर में घुस गई मुकेश अपने दफ्तर के काम से बाहर थे और उनकी मां अपने रिश्तेदार के घर चिंगराजपारा एक धार्मिक कथा के आयोजन में शामिल होने ग‌ई हुई थी। तभी हर्षा अपनी मां के साथ अपने पति मुकेश की मां जहां राम कथा सुनकर घर पहुंचीं ही थी कि पहुंचते ही लात, घुसे, मुक्के से मार-पीट चालू कर दी। जिसकी सूचना मुकेश को उसकी मां के मोबाइल फोन से फोन करने पर जानकारी पता चली तब मुकेश ने आपातकालीन सेवा नंबर 112 पर सूचित करने उपरांत खुद घटना स्थल पर पहुंच गया विवाद को शांत कराने लगा इसके पहले किसी ने घटना का छाया चल चित्र कवरेज लिया था।

इसके बाद दोनों पक्ष अपनी-अपनी शिकायत लेकर थाना सरकंडा पहुंचे वहां मौजूद पुलिस अधिकारी ने दोनों का मेडिकल मुलाहिजा रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है।

मुकेश और इसकी पत्नी हर्षा की शादी जून 2023 माह में हुई है विवाह के उपरांत दोनों पति-पत्नी में आपसी विवादों को लेकर तलाक चाहते हैं जिसका मामला दोनों के कथनानुसार माननीय न्यायालय में विचाराधीन है आपसी विवाद को लेकर झगड़ा हुआ था मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार दोनों पक्षों पर अपराध दर्ज किया गया है जांच जारी है।

जेपी गुप्ता, थाना प्रभारी सरकंडा 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button