शेयर बाजार में हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन पांच दिनों की गिरावट के बाद हरे निशान पर कारोबार होता दिखा। शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 500 अंकों तक उछला। निफ्टी भी इस दौरान एक बार फिर 22600 का स्तर पार कर गया। सुबह 10 बजकर 32 मिनट पर सेंसेक्स 212.12 (0.28%) अंकों की बढ़त के साथ 74,097.72 के स्तर पर जबकि एनएसई निफ्टी 51.80 (0.23%) अंकों की मजबूती के साथ 22,540.45 के लेवल पर कारोबार करता दिखा। शुरुआती कारेाबार में अपोलो हॉस्पिटल्स के शेयर 3% तक उछले जबकि जोमैटो के शेयर 5% तक फिसल गए।
देश में लोकसभा चुनावों (19 अप्रैल 2024 को शुरू हुए थे) के आखिरी चरण की वोटिंग 01 जून 2024 को होनी है। इससे पहले बाजार में पांच दिनों की कमजोरी के बाद हरियाली लौटी। वोटों की गिनती 04 जून 2024 को होने हैं। चुनाव परिणामों से पहले निवेशक बड़ा दांव लगाने में सतर्कता बरतते दिखे। शुक्रवार को भारत की चौथी तिमाही के जीडीपी के आंकड़े भी आने हैं, उस पर भी बाजार की नजर बनी रहेगी।जानकारों को चौथी तिमाही में उससे पहली की तिमाही की तुलना में आर्थिक विकास धीमी रहने का अनुमान है। सेंसेक्स के शेयरों में में महिंद्रा एंड महिंद्रा, एलएंडटी, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, सन फार्मा और इंडसइंड बैंक के शेयर बढ़त के साथ खुले। दूसरी ओर, मारुति सुजुकि और इंफोसिस के शेयर गिरावट के साथ खुले।
ओपोला हॉस्पिटल्स के शेयरों में 3% का उछाल दिखा। कंपनी ने मार्च 2024 तिमाही के दौरान अपने समेकित शुद्ध मुनाफे में 77% की वृद्धि की जानकारी दी है। कंपनी का समेकित शुद्ध मुनाफा 31 मार्च 2024 को समाप्त हुई तिमाही में 258 करोड़ रुपये हो गया।क्षेत्रवार आकलन करें तो फीनिक्स मिल्स, लोढ़ा और प्रेस्टीज में बढ़त के कारण निफ्टी रियल्टी 2.4% बढ़ गया। निफ्टी बैंक, फाइनेंशियल, ऑटो, मेटल, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और ऑयल एंड गैस भी 0.5-1% ऊपर खुले। व्यापक बाजार में, निफ्टी मिडकैप 100 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 दोनों 0.6% बढ़े।