*लूट, हत्या के प्रयास, नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहे आरोपित की सूचना देने वाले को मिलेगा इनाम, एसपी ने की घोषणा*
छत्तीसगढ़ उजाला
बिलासपुर (छत्तीसगढ़ उजाला)। लूट, हत्या के प्रयास, नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहे आरोपित को पुलिस नहीं खोज पा रही है। लगातार प्रयास के बाद भी आरोपित का सुराग नहीं मिलने पर एसपी ने नौ आरोपित की सूचना देने वालों को इनाम देने की घोषणा की है। इनमें एक मामला 2018 का है। इसमें शामिल आरोपित अब तक फरार है। जिसका कोई सुराग नहीं मिल सका है।
एसपी रजनीश सिंह ने जिले के अलग-अलग थानों में दर्ज मामलों में शामिल फरार आरोपित का सुराग देने वालों के लिए पांच हजार रुपये इनाम की घोषणा की है। एएसपी उमेश कश्यप ने बताया कि तारबाहर थाने में दर्ज दुष्कर्म के मामले में इंदौर के तिलक नगर में रहने वाला अमोल लाखरा आरोपित है। आरोपित अब तक फरार है। उसका पता बताने वाले को पांच हजार का इनाम दिया जाएगा। इसी तरह मस्तूरी थाने में दर्ज हत्या के प्रयास के मामले में भदौरा निवासी रविशंकर सुमन फरार है। सकरी थाने में दर्ज दुष्कर्म के मामले में मुंगेली जिले के जरहागांव थाना अंतर्गत बरेला निवासी अमित ठाकुर उर्फ नागेश्वर फरारी काट रहा है। सिविल लाइन थाने में दर्ज धोखाधड़ी के मामले में पश्चिम बंगाल के हुगली निवासी प्रकाश पटेल फरार है। इन आरोपित का पुलिस सुराग नहीं लगा पा रही है। गंभीर मामलों में फरार चल रहे आरोपित को नहीं पकड़ पाने पर एसपी रजनीश सिंह ने इनाम की घोषणा की है। इसी तरह सरकंडा थाने में दर्ज दुष्कर्म के मामले में भिलाई के सुपेला क्षेत्र अंतर्गत संजय नगर निवासी सुरेश दलाई फरार है। सिविल लाइन में दर्ज दुष्कर्म व पाक्सो एक्ट के मामले में नागपुर के पंचशील नगर निवासी अमोल सोनकुंवर फरार है। कोनी में दर्ज धोखाधड़ी के मामले में सन 2018 से बिलाईगढ़ क्षेत्र अंतर्गत टुंडी निवासी अरुण वर्मा फरार है। वहीं, सरकंडा थाने में दर्ज लूट के मामले में पत्थलगांव क्षेत्र के शिवपुर निवासी आकाश कुमार नट और दीवानपुर निवासी संजय कुमार नट फरार है। एसपी ने इनकी सूचना देने वालों को पांच हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है। फरार आरोपित की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम और एसपी आफिस व संबंधित थाने में दी जा सकती है।