जंगल में युवक का शव मिलने से सनसनी : बाइक के नंबर के आधार पर पुलिस ने मृतक की पहचान, प्रेम प्रसंग के चलते दिया गया हत्या को अंजाम
छत्तीसगढ़ उजाला
बिलासपुर (छत्तीसगढ़ उजाला)। पचपेडी क्षेत्र के चिल्हाटी स्थित भरारी जंगल में युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। घटना स्थल पर मिली बाइक के नंबर के आधार पर पचपेडी पुलिस ने मृतक की पहचान बलौदाबाजार जिले के कसडोल थाना क्षेत्र के ग्राम मोतीपुर निवासी टीकाराम केंवट पिता परसराम केंवट (25) के रूप में की है। पहचान के बाद टीकाराम की प्रेमिका के पिता को संदेह के आधार पर हिरासत में लिया है। रविवार सुबह लोगों ने युवक की खून से लथपथ लाश देखी। इसकी सूचना पुलिस को दी गई।
पुलिस ने जांच शुरू की और घटनास्थल से कुछ दूरी पर बाइक क्रमांक सीजी 04 एचएन 9264 मिली। बाइक के नंबर के आधार पर पता चला कि बाइक टीकाराम के बड़े भाई की है, जिसे लेकर टीकाराम शनिवार दोपहर 12 बजे घर से निकला था। पुलिस ने जब जांच आगे बढ़ाई, तो पता चला कि टीकाराम एक युवती से प्यार करता था और उसी से मिलने के लिए अपने दोस्त दीपक वर्मा के साथ बाइक से निकला था।
युवती के पिता ने टीकाराम को देख लिया और पहले समझाने का प्रयास किया, लेकिन दोनों के बीच कहा-सुनी होने पर उसने टीकाराम पर अपने साथियों के साथ मिलकर हमला कर दिया। दीपक जब बचाव के लिए पहुंचा, तो आरोपितों ने उस पर भी हमला कर दिया। दीपक किसी तरह जान बचाकर भाग निकला, जबकि उसका मोबाइल रास्ते में गिर गया था। पुलिस ने दीपक के बयान पर संदेहियों को हिरासत में ले लिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पूछताछ के बाद मामले का खुलासा किया जाएगा।
पुलिस की पूछताछ में यह बात सामने आई है कि मृतक टीकाराम का युवती से मिलना उसके स्वजन को मंजूर नहीं था। कई बार स्वजन टीकाराम को समझाने का प्रयास कर चुके थे, फिर भी वह युवती से मिलने जाता रहा। शनिवार को भी वह अपने दोस्त के साथ पहुंचा था।
हत्या के बाद शव को जंगल में फेंका
पचपेडी पुलिस की जांच में पता चला कि मृतक टीकाराम की पीट-पीटकर हत्या करने के बाद आरोपितों ने शव को पचपेडी के जंगल में फेंक दिया और भाग गए। पुलिस को युवती के पिता के साथ ही उसके भाई और जीजा समेत कुल पांच लोगों पर हत्या करने का संदेह है। पांचों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस मामले का पर्दाफाश करने का दावा कर रही है।