नई दिल्ली

वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी नलिन प्रभात को भारत के आतंकवाद-रोधी बल (NSG) के प्रमुख हुए नियुक्त

छत्तीसगढ उजाला

 

नई दिल्ली (छत्तीसगढ उजाला)। वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी नलिन प्रभात को भारत के आतंकवाद-रोधी बल (NSG) का प्रमुख नियुक्त किया गया है। नलिन प्रभात 1992-बैच के आंध्र प्रदेश कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं जिन्हें नेशनल सिक्योरिटी गार्ड के नए महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया गया। फिलहाल वह सीआरपीएफ के अतिरिक्त डायरेक्टर जनरल पद की जिम्मेदारी संभाल रहे थे।
केंद्र सरकार की कैबिनेट की नियुक्ति समिति (ACC) ने नलिन प्रभात की नियुक्ति को मंजूरी दी। वह अपना पद संभालने के बाद 31 अगस्त 2028 तक एनएसजी के डीजी पद पर रहेंगे। ब्लैक कैट के नाम से पहचाने जाने वाले एनएसजी को साल 1984 में गठित किया गया था। सशस्त्र सीमा बल के चीफ दलजीत सिंह चौधरी एनएसजी चीफ का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे थे।

जेल में सीएम केजरीवाल को नहीं दिया जा रहा इंसुलिन, आप के आरोप पर एलजी ने 24 घंटे में मांगी रिपोर्ट

कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने खुफिया ब्यूरो के स्पेशल डायरेक्टर पद पर सपना तिवारी की नियुक्ति को भी मंजूरी दी है। सपना तिवारी भी 1992 बैच की ओडिशा कैडर की आईपीएस अधिकारी हैं। फिलहाल सपना तिवारी आईबी में अतिरिक्त निदेशक के पद पर तैनात हैं। सपना तिवारी की नियुक्ति दो साल के लिए हुई है और वे 30 अप्रैल 2026 तक इस पद पर रहेंगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button