भोपाल। पिपलानी थाना पुलिस ने कार शो रुम मालिक के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला कायम किया है। फरियादी का आरोप है कि शो रुम मालिक ने पुरानी आई-20 कार नई की कीमत में थमा दी और पॉच साल बाद भी कार की आरसी बुक उन्हें नहीं दी गई।
पुलिस के मुताबिक सहयोग विहार शाहपुरा में रहने वाले शिव ओम दुबे (58) ने लिखित शिकायत करते हएु बताया की साल 2019 में उन्होनें सुरजीत हुंडई मोटर्स, जेके रोड से एक आई-20 कार खरीदी थी। शोरूम मालिक रमेश ननवानी ने कार की डिलेवरी देते हुए पूरी रकम ले ली थी। बीएस फोर इंजन कार का दो साल का बीमा और एक अन्य सहित तीन साल का बीमा शोरूम की और से करावाया गया था। इसके लिये आरटीओ रजिस्ट्रेशन फीस भी ली गई थी। पैसै लेने और सारी जरुरी प्रक्रिया पूरी करने के बाद भी उन्हें रजिस्ट्रेशन कार्ड बनाकर नहीं दिया गया। जिसके कारण उनकी कार किसी के नाम पर रजिस्टर्ड ही नहीं हो सकी। तीन साल बाद कार का बीमा खत्म हो गया जब वह बीमा कराने पहुंचे तब कंपनी ने उनसे रजिस्ट्रेशन कार्ड देने को कहा। रजिस्ट्रेशन कार्ड पाने के लिये शिव ओम ने शोरूम पर संपर्क किया तब उन्हें बताया कि शोरूम की और से कार्ड बनाने के लिये जरुरी कागजात नहीं भेजे गये जिसके चलते उनका कार्ड नहीं बन सका है। इस दौरान यह भी सामने आया की उन्होनें बीएस 6 इंजन कार लेने की बात की थी, और कीमत भी उसी कार की दी थी, लेकिन उन्हें थमाई गई कार बीएस 4 इंजन वाली थी। इसके बाद वह पिपलानी थाने पहुंचे। शिकायती आवेदन की जांच के बाद पुलिस ने शोरूम संचालक रमेश ननवानी के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर लिया है।