खेल

जेम्स एंडरसन की विदाई पर सचिन तेंदुलकर ने लिखा दिल छू लेने वाली पोस्ट

जेम्स एंडरसन ने करीब 42 साल की उम्र में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा. एंडरसन ने करियर का आखिरी मैच वेस्टइंडीज़ के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले गए टेस्ट के ज़रिए खेला. इंग्लैंड के दिग्गज पेसर ने पहले ही इस बात का एलान कर दिया था कि वेस्टइंडीज़ के खिलाफ लॉर्ड्स में वह अपने करियर का आखिरी टेस्ट खेलेंगे. आखिरी मैच में 4 विकेट लेकर एंडरसन ने अपना अंतर्राष्ट्रीय करियर समाप्त किया. अब एंडरसन के संन्यास पर पूर्व भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने एक भावुक पोस्ट लिखी. 

इंग्लिश पेसर को क्रिकेट जगत के कई दिग्गजों ने शानदार करियर के लिए बधाई दी और उनकी विदाई पर कुछ न कुछ कहा, जिसमें सचिन भी शामिल रहे. दिग्गज तेंदुलकर ने एक्स के ज़रिए जिमी के लिए पोस्ट लिखी जिसमें उन्होंने कहा कि आपको गेंदबाजी करते हुए देखना खुशी की बात रही. 

एक्स पर तेंदुलकर ने लिखा, "हे जिमी! आपने 22 साल के उस अविश्वसनीय स्पेल से फैंस को बोल्ड कर दिया. जब आप अलविदा कह रहे हैं तो यह एक छोटी सी बधाई है. आपको बॉलिंग करते देखना खुशी की बात रही- उस एक्शन, स्पीड, सटीकता, स्विंग और फिटनेस के साथ. आपने अपने खेल से पीढ़ियों को प्रेरित किया है."

दिग्गज तेंदुलकर ने आगे लिखा, "आपके लिए अच्छे स्वास्थ्य और खुशी के साथ एक शानदार जीवन की कामना करता हूं क्योंकि आप अपनी ज़िंदगी के सबसे अहम वक़्त के लिए आगे बढ़ रहे हैं- परिवार के साथ वक़्त."

ऐसा रहा एंडरसन का अंतर्राष्ट्रीय करियर, शेन वॉर्न का रिकॉर्ड तोड़ने से चूके

गौरतलब है कि एंडरसन ने 2002 से 2024 तक इंग्लैंड के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेला. इस दौरान उन्होंने 188 टेस्ट, 194 वनडे और 19 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले. टेस्ट में जिमी ने 704, वनडे में 269 और टी20 इंटरनेशनल में 18 विकेट चटकाए. 

एंडरसन ने 704 विकेट के साथ अपना करियर खत्म किया, जिससे वह ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्नर का रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गए. वॉर्न के नाम टेस्ट क्रिकेट में 708 विकेट दर्ज हैं और वह फॉर्मेट में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज़ हैं. एंडरसन सबसे ज़्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज़ हैं. इंग्लिश पेसर ने अपने आखिरी टेस्ट में 4 विकेट लिए, अगर वह 9 विकेट लेते तो वॉर्न का रिकॉर्ड तोड़ देते. 

News Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button