बीजापुर मे बह गई करोड़ों की सड़क…….. उप मुख्यमंत्री जी ऐसे भ्रष्टाचार पर कब होगी गिरफ्तारियां….
छत्तीसगढ उजाला रायपुर
बीजापुर में बह गई करोड़ों की सड़क
छत्तीसगढ़ की पूर्ववर्ती सरकार के समय किए गए कार्यो का झोलमाल अब नजर आने लगा है छत्तीसगढ़ की विष्णु देव सरकार अब भ्रष्टाचार के मामलों पर बड़ी कार्यवाही करने के मूड में आ चुकी है छत्तीसगढ़ के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र के नाम से बस्तर क्षेत्र जाना जाता है बस्तर के बीजापुर जिले में करोड़ों की बनाई सड़क बारिश में बह गई इस मामले पर बीजापुर के स्थानीय लोगों ने जगदलपुर प्रवास पर पहुंचे मुख्यमंत्री विष्णु देव सांय को ज्ञापन सौंप कर मामले की जांच करवाने की बात कही। प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव सांय ने इस मामले पर कड़ी कार्यवाही करने की बात भी कहीं। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री वी लोक निर्माण मंत्री अरुण साहू कहीं ना कहीं विभागीय काम करने पर कमजोर नजर आते हैं।पार्टी के एक नेता का कहना है कि भूपेश बघेल सरकार के समय में जितने भी निर्माण कार्य के काम जारी किए गए थे या किये जा रहे हैं।
उन सभी कामों की जांच प्रदेश के उपमुख्यमंत्री व लोक निर्माण मंत्री अरुण साहू को करवानी चाहिए थी पर सत्ता में आने के बाद बड़ी-बड़ी बात कहने वाले तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष आज सत्ता की माया में शायद भटक गए हैं पूर्व की भूपेश बघेल सरकार में करोड़ो के भ्रष्टाचार किए गए थे उन सभी कामों कि अगर एक उच्च स्तरीय समिति से जांच हो जाए तो बहुत बड़ा खुलासा जनता के सामने आ सकता है।
2 महीने पहले बनी बीजापुर जिले के गंगालूर से नेलसनार की सड़क पहली ही बारिश में बह गई है. इस इलाके में लगभग 20 से 30 किलोमीटर लंबी सड़क बनाई गई थी. इतना ही नहीं सड़क पर पुल भी बनाया गया था. सड़क निर्माण का काम PWD विभाग ने किया था. मिली जानकारी के मुताबिक ठेकेदार से कुल 16 कॉन्ट्रैक्ट हुए थे. 16 कॉन्ट्रैक्ट में कुल लागत राशि 56 करोड़ बताई जा रही है. आरोप है कि ठेकेदार ने शासन को गुमराह करते कुछ अधिकारियों से मिलीभगत कर इस सड़क की लागत को 112 करोड़ रुपये कर दिया था. अब स्थानीय भाजपा नेताओं ने मुख्यमंत्री से इस मामले की जांच की मांग की. वहीं गुरुवार को जगदलपुर पहुंचे सीएम विष्णुदेव साय ने भी इस मामले में संज्ञान लिया है. सीएम साय ने कहा कि भ्रष्टाचार करने वालों को सरकार नहीं बख्शेगी. भ्रष्टाचारियों को जेल जाना पड़ेगा. किसी भी सेक्टर भ्रष्टाचार हुआ हो, आरोपी जेल जाएंगे.