बिलासपुर (छत्तीसगढ उजाला)। कोटा क्षेत्र के छतौना स्थित शासकीय उचित मूल्य दुकान में 16 लाख के गबन का मामला सामने आया है। गांव के लोगों ने नौ महीने के राशन में गड़बड़ी की शिकायत की थी। खाद्य निरीक्षक ने जांच के बाद मामले की शिकायत बेलगहना चौकी में की है। इस पर पुलिस ने सरपंच और सेल्समैन के खिलाफ धारा 420, 409, 34 व आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।
खाद्य निरीक्षक शेख अब्दुल कादिर ने धोखाधड़ी की शिकायत की है। उन्होंने पुलिस को बताया कि छतौना स्थित शासकीय उचित मूल्य के दुकान का भौतिक सत्यापन अगस्त 2023 में किया गया था। इस दौरान दुकान में 251.95 क्विंटल चावल, 0.93 क्विंटल शक्कर, 13.69 क्विंटल नमक, 1.96 क्विंटल चना था। खाद्य निरीक्षक ने 13 अप्रैल को दुकान की जांच की। इस दौरान सरपंच प्रेमसिंह पैकरा और सेल्समैन रामगोपाल भानू वहां मौजूद थे। दुकान के मशीन में चावल का स्टाक 152.47 किलोग्राम, शक्कर 4.17 किलोग्राम, नमक 8.37 किलोग्राम, चना 8.46 बता रहा था। इस दौरान गांव के लोगों ने बताया कि उन्हें अप्रैल और मई का राशन नहीं मिला है। इसके अलावा पहले भी उन्हें राशन नहीं दिया गया था। मशीन की जांच में भी चावल का वितरण नहीं बता रहा था। गवाहों की मौजूदगी में जांच के दौरान राशन का स्टाक कम पाया गया। स्टाक कम होने के संबंध में सरपंच और सेल्समैन जानकारी नहीं दे पाए। जांच के आधार पर खाद्य निरीक्षक ने पूरे मामले की शिकायत बेलगहना चौकी में की है। इस पर पुलिस ने अलग-अलग धाराओं में जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।