मध्यप्रदेशराज्य

सूफी सिंगर की महंगी गाड़ी में पंप वालों ने भर दिया पानी, आधी रात में सुनसान जगह हो गई बंद

गुना ।   मुंबई की जानी-मानी सूफी गायिका समरजीत सिंह रंधावा के साथ मध्य प्रदेश में ऐसा कुछ हुआ जो उन्होनें कभी सोचा भी नहीं था। प्रदेश के गुना जिले में एक पेट्रोल पंप पर उनकी गाड़ी में डीजल की जगह पानी भर दिया गया। इससे रंधावा की कार आधे रास्ते में खराब हो गई और उन्हें आधी रात को सुनसान इलाके में रुकना पड़ा। वे करीब 24 घंटे तक जिले में परेशान होती रहीं। बाद में पुलिस से शिकायत कर पंप को सील कराया। उन्होंने कहा कि वे किसी प्रकार के समझोते के मूड में नहीं है, जो भी फैसला होग कोर्ट के स्तर से ही होगा।  दरअसल, उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले की रहने वाली सूफी सिंगर समरजीत सिंह रंधावा इन दिनों मुंबई में रहती है। 27 जुलाई को वे कार से मुंबई से कानपुर जा रही थीं। समरजीत के साथ उनकी बेटी भी थी। रात करीब 11.30 बजे उन्होंने गुना जिले के चांचौड़ा क्षेत्र में स्थित राधेश्याम फीलिंग स्टेशन से अपनी गाड़ी में डीजल भरवाया। कुछ दूर आगे जाने के बाद नेशनल हाइवे क्रमांक 46 पर उनकी गाड़ी बंद हो गई। चालक ने कार की एजेंसी से संपर्क किया तो इंजीनियर ने ऑनलाइन जांच करने के बाद बताया कि आपकी गाड़ी में डीजल की जगह पानी भर दिया गया है। यह जानकारी मिलने के बाद समरजीत सिंह रंधावा ने डायल-100 को सूचना दी। पुलिस ने रंधावा और कार चालक के साथ पेट्रोल पंप पर जाकर जांच की तब भी गाड़ी में पानी भरे जाने की बात सामने आई। 

पुलिस के पेट्रोल पंप पर पहुंचने की सूचना पर संचालक संतोष मीना भी पहुंचा। उसने पुलिस और समरजीत सिंह से माफी मांगते हुए कहा कि बारिश के कारण टैंक में पानी आ गया होगा, जो गाड़ी में चला गया। सिंगर समरजीत  की गाड़ी गुना में ठीक हो सकती थी, इसलिए वे रात में ही पुलिस की मदद से गुना आ गईं और अगले दिन रविवार को शाम 4 बजे दोबारा पेट्रोल पंप पर पहुंची। जहां, उन्होंने मैनेजर और संचालक से गाड़ी सही कराने में खर्च हुए रुपये देने की मांग की। लेकिन, उन्होंने ऐसा करने से मना कर दिया। 

मां और बेटी के साथ जा रहीं थी समरजीत रंधावा 

इसके बाद समरजीत रंधावा ने चांचौड़ा थाने में पूरे मामले की लिखित शिकायत दी।  जिसमें उन्होंने बताया कि मैं समरजीत रंधावा पुत्री शमशेर सिंह रंधावा (42) 27 जुलाई को सुबह 03 बजे मुंबई से कानपुर के लिए निकली थी। मेरे साथ 75 वर्षीय माताजी, 19 वर्षीय बेटी, 30 वर्षीय ड्राइवर और डॉग भी था। खटकिया इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप से मैंने अपनी नई महिंद्रा स्कॉर्पियो S11 हाइब्रिड गाड़ी क्र. PB65BC8103 में 4772 रुपये का डीजल डलवाया। कर्मचारी रवि और शिवनारायण मशीन ड्रिप होने के बाद भी गाड़ी में डीजल भरता रहा। शराब के नशे में होने के कारण मैंने उससे बहस करना उचित नहीं समझा और फिर हम कानपुर के लिए निकल गए।  आधा किमीटर जाने के बाद गाड़ी का इंजन शीज हो गया। मैंने संबंधित कंपनी के अधिकारियों और इंजीनियरों से संपर्क किया तो उन्होंने डीजल में पानी की मिलावट होने की बात कही। इसके बाद मैं किसी तहर थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराई। अपनी शिकायत में सिंगर अमरजीत ने पेट्रोल पंप के मालिक समेत कर्मचारियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है और मुआवजा दिलाने की मांग की। शिकायत पर पुलिस ने संतोष मीना के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू की है। जांच के लिए नमूने लेकर पेट्रोल पंप को सीज कर दिया गया है।  

आईजी सर के कॉल किया तो उन्होंने मदद की

सूफी गायिका समरजीत सिंह ने कहा कि यह सिर्फ मेरी लड़ाई या तकलीफ नहीं थी। आगे चलकर और लोगों को यह परेशानी न हो इसलिए मैंने यह एक्शन लिया है। समझौता करने का कोई सवाल ही नहीं है। पेट्रोल पंप संचालक से मेरे वकील ने बात की थी, तब उसने कहा कि जो भी खर्च आएगा वो दे देंगे।  लेकिन, वे बड़े गुमान में थे, उन्हें लगा कि कुछ नहीं होगा और अपनी बात से मुकर गए। इसके बाद मैंने आईजी सर को कॉल किया तो उन्होंने मेरी मदद दी। उन्होंने सीधे एसपी सर को कॉल किया, फिर उसी रात एक घंटे के अंदर टीम पहुंची और पेट्रोल पंप को सीज कर दिया गया।

लाखों का हुआ नुकसान 

समरजीत सिंह ने कहा कि मेरा लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। क्योंकि, अगले दिन मेरी अयोध्या में होने वाले एक प्रोग्राम को लेकर स्पॉन्सर के साथ कानपुर में जरूरी मीटिंग थी। हमारा प्रोग्राम था कि रविवार सुबह छह बजे तक उन्नाव पहुंच जाएंगे। इसके बाद एक कैबिनेट मंत्री रह चुके एक परचित के साथ मुख्यमंत्रीजी से भी मिलना था। पेट्रोल पंप पर हुई गड़बड़ी के कारण ऐसा कुछ नहीं हो सका। अब समझौता करने का मामला ही नहीं रहा है। अब जो भी होगा कोर्ट से ही होगा।

News Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button