मध्यप्रदेशराज्य

पीएससी जल्दी भरे डॉक्टर्स के पद

उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग की समीक्षा कर कहा
46 हजार पदों की भर्ती भी जल्द कराएं हेल्थ अफसर

भोपाल। उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने मंत्रालय में सोमवार को स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग के वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए मंजूर बजट के अनुसार पेंडिंग निर्माण कार्यों की कार्ययोजना की समीक्षा की। उन्होंने मेडिकल कॉलेज, स्वास्थ्य संस्थानों, नर्सिंग कॉलेज और अन्य स्वास्थ्य संस्थानों के नए और पेंडिंग निर्माण कार्यों की अलग-अलग समीक्षा की। शुक्ल ने निर्देश दिये कि निर्माण संबंधी सभी गतिविधियों को समय से और क्वालिटी वर्क के साथ पूर्ण किया जाये। औपचारिकताओं की कमी से कार्य में विलंब नहीं होना चाहिए।
गौरतलब है कि मोहन सरकार स्वास्थ्य विभाग के रिक्त पदों को जल्द भरने के लिए गंभीर है। इसी के चलते कैबिनेट द्वारा 46 हजार पदों की भर्ती प्रक्रिया को मंजूरी दिए जाने और 607 पद पीएससी से भरे जाने के मामले में डिप्टी सीएम एक माह में तीन बार समीक्षा कर चुके हैं। सोमवार को फिर उन्होंने अफसरों के साथ बैठक में कहा कि पीएससी के चेयरमैन से उन्होंने इंदौर प्रवास के दौरान भी जानकारी ली है और जल्द ही पीएससी से भरे जाने वाले पदों को लेकर विज्ञापन जारी होगा। अधिकारी पूरी प्रक्रिया का फालोअप खुद करते रहें। जो भी जानकारी मांगी जाए उसे तुरंत उपलब्ध कराएं। मंत्री ने कहा कि एक साल में यह काम पूरा हो जाना चाहिए।

3555 निर्माण कार्य होने हैं स्वास्थ्य विभाग के
उपमुख्यमंत्री शुक्ल ने कहा कि ऐसे विषय जहां केंद्र से समन्वय आवश्यक है, उसे चिन्हित करें ताकि केंद्र स्तर से चर्चा कर उनका शीघ्र निराकरण किया जा सके। बैठक में बताया गया कि वर्तमान में स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा विभाग अन्तर्गत 3555 निर्माण कार्य प्रगतिरत हैं।

News Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button