आज यानी शनिवार रात आठ बजे टी-20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच होगा। इस मुकाबले में टीम इंडिया को जीत मिले, इसी कामना को लेकर धार्मिक नगरी उज्जैन में भजन कीर्तन और अनुष्ठान का दौर शुरू हो चुका है। टीम इंडिया को चाहने वाले भी मंदिरों में पहुंचकर भगवान का पूजन अर्चन कर रहे हैं। यही कामना करते दिखाई दे रहे हैं कि आज के इस मैच में टीम इंडिया जीते और यह विश्व कप भारत लाए।टीम इंडिया की जीत के लिए महाकालेश्वर मंदिर पुरोहित समिति के सदस्यों द्वारा मंदिर में एक विशेष पूजा अर्चना की गई। पहले पुरोहितों द्वारा मंत्रोच्चार किया गया और उसके बाद गर्भगृह में टीम इंडिया के सदस्यों की फोटो रखकर भी जलाभिषेक व पूजन अर्चन कर बाबा महाकाल से यही कामना की गई कि बाबा महाकाल का आशीर्वाद टीम इंडिया के हर खिलाड़ी पर रहे और वह विश्व में इंडिया का नाम रोशन करें।
बाबा महाकाल के गर्भग्रह में जहां यह विशेष अनुष्ठान किया जा रहा था। वहीं, मंदिर के कार्तिक मंडपम में भी कुछ श्रद्धालु टीम इंडिया की तस्वीर लेकर बाबा महाकाल से उन्हें विजय दिलाने की कामना करते नजर आए। इसे क्रिकेट के प्रति लोगों की दीवानगी ही कहा जाएगा कि आज बाबा महाकाल के दरबार में नियमित दर्शनार्थियों की महिला भजन मंडली द्वारा जो भजन कीर्तन किया जा रहे थे। उसमें भी बाबा महाकाल से यही कामना की जा रही थी कि हे बाबा महाकाल टीम इंडिया को टी-20 वर्ल्ड कप में जीत मिले और वह साउथ अफ्रीका को हरा दे।
जीतेगी इंडिया तो मनेगा जश्न
अभी भले ही यह मैच शुरू नहीं हुआ हो, लेकिन मैच के प्रति दीवानगी रखने वाले लोगों ने इस मैच के परिणाम आने के पहले ही रात का जश्न मनाने की तैयारी भी कर ली है। बताया जाता है कि आज रात को भले ही यह मैच कितनी भी बजे खत्म हो। लेकिन इस मैच में अगर टीम इंडिया जीतती है तो टॉवर चौक पर इसका जश्न जरूर मनाया जाएगा।