छत्तीसगढ

शहर के वीआईपी क्षेत्र में पुलिस ने की बड़ी कार्रवाही…..छत्तीसगढ़ भवन क्षेत्र बना देह व्यापार का अड्डा…..

बिलासपुर/ छत्तीसगढ़ उजाला

बिलासपुर पुलिस ने देह व्यापार करने वाली महिलाओं पर कार्यवाही की है। बिलासपुर पुलिस की टीम ने सिविल लाइन इलाके के कोन्हेर गार्डन से छापा मार कर संदिग्ध रूप से इलाके में घूम कर माहौल खराब करने वाली 9 महिलाओं और दो पुरुषों को गिरफ्तार किया है। असामाजिक तत्वों को इस दौरान वहां से खदेड़ा भी गया है। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का हैं.सिविल लाइन थाना क्षेत्र के कोन्हेर गार्डन के आसपास के मोहल्ले वासियों के द्वारा लगातार संदिग्ध महिलाओं के द्वारा संदिग्ध गतिविधियां और अश्लील आचरण की शिकायत पुलिस को प्राप्त हो रही थी। मोहल्ले वासियों के अनुसार महिलाएं संदिग्ध रूप से कौन हेयर गार्डन के आसपास खड़ी होती है और आने जाने वालों मोहल्ले वालों और राहगीरों को देखकर अश्लील इशारे करती है..

इनमें से कुछ राहगीर उनके अश्लील इशारों पर अपनी गाड़ी रोक उनसे कुछ बात करते हैं और उन्हें अपनी गाड़ी में बैठा कर चले जाते हैं। मोहल्ले वालों के अनुसार इससे इलाके का माहौल खराब हो रहा है और बच्चों पर भी बुरा प्रभाव पड़ रहा है। कोन्हेर गार्डन में सुबह शाम टहलने आने वाले बुजुर्गों और महिलाओं को भी उनके आचरण से शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है। पहले भी महिला थाने के द्वारा यहां दबिश देकर संदिग्ध महिलाओं और पुरुषों के खिलाफ कार्यवाही की गई थी। पर कुछ दिनों बाद ही इनकी हरकतें फिर से शुरू हो गई.

जिससे मोहल्ले वालों ने पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह तक अपनी समस्या पहुंचाई। एसपी ने मोहल्ले वालों की शिकायत को संज्ञान में लेकर सीएसपी सिविल लाईन निमितेश सिंह को गंभीरता से कार्यवाही के निर्देश दिए। एसपी के निर्देश के बाद पुलिस के द्वारा मुखबिरों के माध्यम से उक्त जगह की निगरानी की जा रही थी।।

आज संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिलने पर सिविल लाईन सीएसपी निमितेश सिंह ने थाना सिविल लाइन स्टाफ एवं रक्षित केंद्र से महिला स्टाफ कि संयुक्त टीम बनाकर कोन्हेर गार्डन को चारों तरफ से घेरेबंदी करवा रेड करवाई। इस दौरान संदिग्ध गतिविधियों वाले 9 महिलाओं और दो पुरुषों को थाने लाया गया। पुलिस ने वहां खड़े असमाजिक तत्वों को भी खदेड़ा। पकड़ी गई 9 महिलाओं और दो पुरुषों पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करते हुए पुलिस उन्हें सिटी मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश करने वाली है। इसके अलावा पुलिस ने पुराना बस स्टैंड और नया बस स्टैंड स्थित रैन बसेरा भी चेक किया। यहां भी संदिग्ध लोगों पर थाना लाकर कार्रवाई की गई..

Anil Mishra

Related Articles

Back to top button