14 साल के नाबालिग बच्चे के ऊपर पेट्रोल डालकर लगाई आग, पुलिस नें शुरू की जांच
छत्तीसगढ उजाला
बिलासपुर (छत्तीसगढ उजाला)। जिले में 14 साल के नाबालिग बच्चे के ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगाने की घटना सामने आया है। जिसके बाद पीड़ित नाबालिग को परिजनों ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया है तो मामले में 3 आरोपियों के द्वारा ऐसी वारदात को अंजाम दिए जाने के बाद आरोपी फरार बतलाए जा रहे है, तो पुलिस मामले में आपसी रंजिश की वजह से घटना को अंजाम दिए जाने की बात कहते हुए मामले की तफ्तीश में जुट गई है। दरअसल पूरा मामला पेण्ड्रा थानाक्षेत्र के दुबटिया तिराहे का है, जहां पर रहने वाले एक 14 साल के नाबालिग बच्चे को वही आसपास रहने वाले 3 लोग किसी पुरानी रंजिश को लेकर पेट्रोल डालकर आग के हवाले कर दिया पीड़ित नाबालिग ने बतलाया कि जब वो कल शाम दुबटिया के एक होटल में बैठा हुआ था।
तभी पेण्ड्रा के दुर्गा मंदिर के सामने रहने वाला अंशु,छपरा टोला में रहने वाला जोलु भरिया,और लाला कश्यप जो दुबटिया में रहने वाले तीनो व्यक्ति उसके पास आए और पीड़ित नाबालिग को जबरजस्ती अपने साथ पास ही स्थित एक राइस मिल के अंदर सुनसान जगह पर ले गए और पकड़कर उसके ऊपर हावी होते हुए एक व्यक्ति ने उसके ऊपर पेट्रोल डाला और फिर अपने साथी से माचिस मंगाया और पेट्रोल डालकर आग लगा दिया। जिसके बाद पीड़ित नाबालिग के ऊपर आग लगता देख तीनो आरोपी दहशत में आ गए और किसी तरह जल्दी जल्दी आग बुझाने का प्रयास किया पर आग पर काबू पाते जब तक नाबालिग आग से काफी झुलस गया।
उसके बाद पीड़ित का कपड़ा उतार दिए और वहां से चले गए जिसके बाद पीड़ित किसी तरह अपने घर पहुचा और परिजनों ने पीड़ित नाबालिग को इलाज के लिए पेण्ड्रा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराए है। जहा पर उसकी हालत खतरे से बाहर है। वही मामले में एसडीओपी पेण्ड्रा श्याम कुमार सिदार का कहना है कि नाबालिग को किसी ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगाने का मामला सामने आया है पीड़ित और परिजनों का बयान ले लिया गया है मामला आपसी रंजिश का प्रतीत हो रहा है आरोपियों की पतासाजी की जा रही है।
वहीं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी श्याम कुमार सीदार से चर्चा करने पर उन्होंने बताया कि मामले में नाबालिग को किसी ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगाने का मामला सामने आया है पीड़ित और परिजनों का बयान ले लिया गया है मामला आपसी रंजिश का प्रतीत हो रहा है आरोपियों की पतासाजी की जा रही है।