वकील से शराब दुकान के पास पिटाई कर लूट लिए रुपये, मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस
छत्तीसगढ़ उजाला
बिलासपुर (छत्तीसगढ़ उजाला)। कोटा स्थित शराब दुकान के पास अधिवक्ता की पिटाई कर पांच हजार की लूट का मामला सामने आया है। पीड़ित अधिवक्ता ने इसकी शिकायत कोटा थाने में की है। इस पर पुलिस ने लूट का मामला दर्ज कर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है।
रतनपुर के गांधीनगर में रहने वाले रविप्रकाश गंधर्व (54) अधिवक्ता हैं। पांच दिन पहले 10 जून को न्यायालयीन कार्य से कोटा आए थे। न्यायालय में काम निपटाने के बाद शाम करीब छह बजे वे कोटा स्थित सरकारी शराब दुकान गए थे। इसी दौरान वहां पर कुछ लोग आए। उन्होंने अधिवक्ता को जान से मारने की धमकी देते हुए गाली-गलौज की। इसका विरोध करने पर युवकों ने अधिवक्ता की पिटाई कर दी, साथ ही उनसे पांच हजार रुपये लूट लिए। मारपीट से घायल अधिवक्ता इलाज कराने के लिए रतनपुर चले गए। इलाज के बाद उन्होंने शुक्रवार को कोटा थाने पहुंचकर घटना की शिकायत की है। अधिवक्ता की शिकायत पर पुलिस ने लूट का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्राथमिक जांच में पता चला है कि मारपीट करने वाले युवक स्थानीय हैं। पुलिस की टीम शराब दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज लेकर लुटेरों की पहचान शुरू कर दी है।