शहर के चर्चित होटल हैवंस पार्क बार में पुलिस की दबिश, रसूखदार ठेकेदार कांग्रेस-भाजपा नेता समेत 10 जुआरियों पकडाएं, 7 पर कार्रवाई से एसपी सिंह हुए नाराज
छत्तीसगढ़ उजाला
बिलासपुर (छत्तीसगढ उजाला)। शहर के चर्चित होटल हैवंस पार्क बार में दबिश देकर पुलिस ने रसूखदार ठेकेदार कांग्रेस नेता के साथ ही भाजपा नेता समेत 10 जुआरियों को पकड़ा। उनके पास से 2 लाख कैश भी बरामद किया गया, लेकिन जब मामला थाने पहुंचा, तब केवल 7 लोगों को ही आरोपी बनाकर मुचलके पर छोड़ दिया गया।
इसकी भनक लगते ही एसपी रजनेश सिंह ने पुलिस अफसरों को फटकार लगाई, जिसके बाद बिजली ठेकेदार कांग्रेस नेता सहित होटल मालिक और मैनेजर को भी आरोपी बनाया गया। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।
दरअसल, हैवेंस पार्क बार में आबकारी विभाग की टीम ने छह दिसंबर को दबिश देकर दूसरे प्रदेश की शराब जब्त की थी। इसके बाद कलेक्टर ने बार का लाइसेंस 15 दिनों के लिए निरस्त कर दिया। शनिवार की सुबह आबकारी अमले ने बार को सील किया था।
इस कार्रवाई को 24 घंटे भी नहीं हुए थे। तभी रात में गश्त पर निकले तारबाहर टीआई जेपी गुप्ता ने होटल के बाहर गाड़ियों की भीड़ देखकर छापेमारी की। तब पता चला कि होटल के एक कमरे में बैठकर 8-10 युवक जुआ खेल रहे थे।
तारबाहर टीआई जेपी गुप्ता ने भाजपा-कांग्रेस नेताओं के साथ ही युवकों को जुआ खेलते रंगे हाथों पकड़ा। उनके पास से 2 लाख रुपए कैश भी बरामद किया गया। उन्होंने इस घटना की जानकारी सिविल लाइन थाने को दी, जिसके बाद सभी आरोपियों के साथ ही जब्त कैश को सिविल लाइन थाने को सौंप दिया।
थाने में केवल सात आरोपियों पर कार्रवाई से नाराज हुए पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह
रविवार की सुबह पता चला कि इस केस में पुलिस ने केवल सात लोगों को ही आरोपी बनाया है, जिसमें भाजपा नेता शामिल थे। वहीं, कांग्रेस नेता व बिजल ठेकेदार अभिनव तिवारी सहित तीन अन्य आरोपियों को बिना कार्रवाई के ही छोड़ दिया गया। इसकी भनक लगते ही एसपी रजनेश सिंह पुलिस अफसरों पर भड़क गए।
उन्होंने बिजली ठेकेदार को छुड़ाकर ले जाने वाले शराब कारोबारी के मैनेजर को भी पकड़ने के निर्देश दिए। इसके साथ ही होटल के मालिक आकाश जीवनानी व मैनेजर पर भी कार्रवाई करने कहा। जिसके बाद हरकत में आई पुलिस ने उन्हें भी आरोपी बनाकर केस दर्ज किया है। सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
इनकी हुई गिरफ्तारी…
• रशीद बख्श पिता के. बख्श (54), निवासी ओम नगर, जरहाभाठा, थाना सिविल लाइन।
• आकाश जीवनानी पिता गोविंद जीवनानी (36), होटल हैवेंस पार्क का मालिक।
• मुकेश कुमार निषाद पिता कार्तिक राम निषाद (26), होटल हैवेंस पार्क का मैनेजर।
• शाहिल मौर्य पिता स्व. राजेंद्र मौर्य (29), निवासी मौर्या बाड़ी, शनिचरी, थाना सरकंडा।
• ऋषभ शर्मा पिता पीसी. शर्मा (35), निवासी रामा ग्रीन सिटी, सरकंडा।
• सुमित पंजवानी पिता अशोक पंजवानी (24), निवासी कपिल नगर, सरकंडा।
• मनीष पंजवानी पिता श्रीचंद पंजवानी (29), निवासी धान मंडी, तोरवा।
• विशाल अंचनतानी पिता विजय अंचनतानी (26), निवासी डोमिनोज के सामने, सरकंडा।
• अभिनव तिवारी पिता स्व. कृष्ण कुमार तिवारी (40), निवासी नेहरूनगर।