पूर्व सीएम के खास कहे जाने वाले जमीन दलाल ठगराज केके श्रीवास्तव पर पुलिस ने ईनाम किया जारी……
•रायपुर छत्तीसगढ़ उजाला•
कांग्रेस सरकार में पावरफुल रहे बिलासपुर निवासी केके श्रीवास्तव 15 करोड़ की ठगी कर फरार है। पुलिस ने उसे भगोड़ा घोषित कर दिया है। उस पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है। जानकारी के अनुसार आरोपित केके श्रीवास्तव ने पांच बैंक खातों का उपयोग किया है। उसमें 300 करोड़ का लेन-देन हुआ है। यह खाते ईडब्ल्यूएस मकानों के रहने वालाें नाम पर है। पुलिस ने इसकी जांच आयकर विभाग को सौंप दी है। बताया जा रहा है कि ईडी भी जल्द ही इस मामले की जांच शुरू कर सकती है। तेलीबांधा थाना पुलिस आरोपित की तलाश में लगी है। उसके कई ठिकानों में पुलिस ने दबिश दी, लेकिन वे परिवार सहित फरार है। श्रीवास्तव पूर्व सीएम के लिए विशेष पूजा-पाठ करते थे। इस कारण पूर्व सीएम का अक्सर उनके बिलासपुर निवास जाना होता था।पूर्ववर्ती सरकार में मंत्रियो से ज्यादा इसी दलालनुमा केके श्रीवास्तव की अफसर जी हुजूरी करते थे.सूत्रों के अनुसार यह आज भी बालको सहित कई प्लांटों में काम कर रहा है.अब इसने अलग अलग नाम से कई कम्पनिया बनाई हुई है.पहले ब्लैक स्मिथ नाम से कम्पनी बनाकर ट्रांसपोर्ट का काम करता था.
इसके अलावा केके श्रीवास्तव पूर्ववर्ती सरकार से जुड़े महत्वपूर्ण लोगों के संपर्क में था।साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के काफी करीब था.ऐसा कहा जाता है की भूपेश बघेल के लिए विशेष पूजा व तंत्रविद्या अनुष्ठान का पूरा काम के के श्रीवास्तव ही करता था.जमीन की दलाली का काम करते करते सत्ता की दलाली तक पहुंच गया.सूत्रों के अनुसार बहुत से लोगो की जमीनों को कब्ज़ा करके बेच चूका है.आज भी कई लोगो की जमीनों में कब्ज़ा करके रखा हुआ है.