बिलासपुर

डीजल से भरे टैंकर को पुलिस ने संदिग्ध हालत में पकड़ा चार लोग 24 घंटे से पुलिस अभिरक्षा में लेकिन अपराध दर्ज नहीं.? थाना प्रभारी ने कहा- जांच पड़ताल चल रही है 

छत्तीसगढ उजाला

 

रतनपुर (छत्तीसगढ उजाला)। मंगलवार की दोपहर मुखबिर की सूचना पर स्थानीय पुलिस ने कटघोरा बाई पास मार्ग में डीजल से भरे दो छोटी टेंकरो को पकड़ा, जो अवैध रूप से बिना कागजात के ड्राइवर गाड़ी चलाते ले जा रहा था।

विश्वसनीय सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार एडिशनल एसपी अर्चना झा को मुखबिर से सूचना मिली कि डीजल की अवैध खरीद फरोख्त आजकल जोरो से कटघोरा बाई पास में हो रही है, आज मंगलवार को वो जब मौके पर पहुची तो दो गाड़ियों में डीजल भरते रंगे हाथ मौके पर बगदेवा निवासी तिवारी तथा रतनपुर के कैलाश पटेल व गाड़ियों के दोनों ड्राइवरों को पकड़ा गया, जिसे डीजल व दोनो टैंकर, पिकअप सहित पकड़कर रतनपुर थाने लाया गया जिन पर अपराध दर्ज करने की बात पुलिस के अधिकारियों ने कहा है।

सोचनीय यह है कि पुलिस इन आरोपियों को रतनपुर थाने में सुबह से बैठाई हुई है लेकिन अब तक इन पर एफआईआर दर्ज नहीं की गई है अब ऐसे में सवाल उठ रहा है कि पुलिस कहीं इन आरोपियों साठ गांठ तो नही कर रही है। जानकारों की माने तो पुलिस के बड़े अधिकारी थाने में 2 घंटे तक बैठे रहे लेकिन इस पर पुलिस ने अब तक अपराध दर्ज क्यों नहीं किया है देखना होगा कि पुलिस इस मामले पर कब तक अपराध दर्ज करती है।

वही इस मामले पर हमने रतनपुर थाना प्रभारी से फोन पर चर्चा हुई तो उन्होंने कहा है मामले कि जांच चल रही है। मै बहार हूं आगे क्या कार्यवाही की गई पता करके बताता हूं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button