हनुमान जन्मोत्सव शोभायात्रा में धार्मिक विद्वेष फैलाने, आर्म्स एक्ट के तहत जुर्म दर्ज कर दो युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
छत्तीसगढ उजाला
बिलासपुर (छत्तीसगढ उजाला)। सरकंडा क्षेत्र में युवकों ने हनुमान जन्मोत्सव पर बिना अनुमति शोभायात्रा निकाली। इस दौरान युवक वाहन पर चढ़कर धारदार हथियार लहरा रहे थे। इसकी शिकायत पर पुलिस ने धार्मिक विद्वेष फैलाने, आर्म्स एक्ट समेत अन्य धाराओं में जुर्म दर्ज कर दो युवकों को गिरफ्तार किया है। मामले में शामिल अन्य युवकों की तलाश की जा रही है।
सरकंडा थाना प्रभारी, प्रशिक्षु डीएसपी रोशन आहुजा ने बताया कि मंगलवार को हनुमान जन्मोत्सव के दौरान सरकंडा क्षेत्र में शोभायात्रा निकाली गई थी। इसमें शामिल युवक डीजे पर फिल्मी गाने बजाते हुए हथियार लहरा रहे थे। इंटरनेट मीडिया में इसका वीडियो वायरल होने लगा। सूचना पर पुलिस की टीम ने मौके पर दबिश दी। इस दौरान हथियार लहराने वाले युवक भाग निकले थे। पुलिस ने पूछताछ की तो पता चला कि डीजे के लिए अनुमति नहीं ली गई थी। इस पर पुलिस ने डीजे जब्त कर आसपास के लोगों से पूछताछ कर चांटीडीह ईरानी मोहल्ले में रहने वाले इसब अली और जाबाज अली को गिरफ्तार कर लिया है। युवकों के कब्जे से धारदार हथियार जब्त किया गया है। युवकों से पूछताछ कर उनके साथियों की तलाश की जा रही है। पुलिस की पूछताछ में पता चला कि युवकों ने धार्मिक धार्मिक विद्वेष फैलाने के उद्देश्य से घटना को अंजाम दिया है। आरोपित युवकों को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया है।