मार्निंग वाक के लिए निकली प्रोफेसर के गले से सोने की चेन छीनकर भागने वाले युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ उजाला
बिलासपुर (छत्तीसगढ़ उजाला)। मार्निंग वाक के लिए निकली प्रोफेसर के गले से सोने की चेन छीनकर युवक ने दोस्तों के साथ मिलकर बेच दिया। पुलिस ने मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपित युवकों को न्यायालय में पेश किया गया है।
तिलक नगर में रहने वाली डा मेघा दाभड़कर डीपी विप्र कालेज में प्रोफेसर हैं। उन्होंने चेन स्नेचिंग की शिकायत की है। प्रोफेसर ने पुलिस को बताया कि वे प्रतिदिन मार्निंग वाक के लिए निकलती हैं। मंगलवार की सुबह वे अपने पति अरुण दाभड़कर के साथ घर से निकलकर इंदिरा सेतु तक पहुंची। वहां से वे पुराने पुल तक बने नए रिवर व्यू पर पैदल टहल रही थीं। इसी दौरान इंदिरा सेतु की ओर से बाइक सवार ने मिक्सर प्लांट के पास उनके गले से सोने का मंगलसूत्र छीन लिया। उन्होंने डायल 112 में इसकी सूचना दी।
इसके बाद सिविल लाइन थाने पहुंचकर घटना की शिकायत की। प्रोफेसर की शिकायत पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने शहर में लगे सीसीटीवी का फुटेज चेक किया। पीड़ित महिला के बताए अनुसार पीली शर्ट पहने युवक की तलाश की गई। सीसीटीवी फुटेज में पीली शर्ट पहने युवक की पहचान तालापारा तैयबा चौक के पास रहने वाले शेख फैजुद्दीन ऊर्फ लाल(19) के रूप में हुई। संदेह के आधार उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। इसमें युवक गोलमोल जवाब दे रहा था।
कड़ाई करने पर युवक ने चेन स्नेचिंग करना स्वीकार कर लिया। उसने बताया कि चेन स्नेचिंग के बाद उसने अपने दोस्तों कृष्णा उपाध्याय ऊर्फ मोहन(20) निवासी अग्रसेन चौक लिंक रोड बुखारी पेट्रोल पंप के सामने और श्रीदीप शर्मा(19) निवासी 27 खोली कुदुदंड की मदद से पुराना हाई कोर्ट के पास अजीत अपार्टमेंट में रहने वाले तनिष्क सलूजा(21) के पास 17 हजार रुपये में बेचना बताया। पुलिस ने खरीदार के कब्जे से सोने का जेवर जब्त कर लिया है। मामले में चार आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है।