पीएम आवास योजना के हितग्राहियों के खाते से रुपये काट लिए, कियोस्क सेंटर संचालक को पुलिस ने किया गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ उजाला
बिलासपुर (छत्तीसगढ़ उजाला)। मस्तूरी विकासखंड के ग्राम सोन में सरपंच पति ने कियोस्क सेंटर संचालक से मिलीभगत कर पीएम आवास योजना के हितग्राहियों के खाते से पांच-पांच हजार रुपये काट लिए। इसकी शिकायत पर अधिकारियों ने मामले की जांच की। गांव वालों के बयान के बाद कलेक्टर ने सरपंच पति और च्वाइस सेंटर संचालक के खिलाफ जुर्म दर्ज कर कियोस्क सेंटर संचालक को गिरफ्तार कर लिया है। इधर जुर्म दर्ज होने की भनक लगते ही सरपंच पति फरार हो गया है।
पचपेड़ी थाना प्रभारी ओमप्रकाश कुर्रे ने बताया कि ग्राम सोन की सरपंच श्यामता केंवट हैं। उनके पति अशोक केंवट ग्राम पंचायत के काम की देखरेख करते थे। गांव वालों ने कलेक्टोरेट में शिकायत कर बताया कि कियोस्क सेंटर के संचालक साबित केंवट(22) ने उनके खाते में पीएम आवास योजना के रुपये की हेराफेरी की है। उसने सभी हितग्राहियों के खाते से पांच-पांच हजार रुपये निकालकर सरपंच पति के खाते में ट्रांसफर किए हैं। कलेक्टर ने मामले की जांच के निर्देश दिए।
इस पर बुधवार को अधिकारियों की टीम ने गांव पहुंचकर हितग्राहियों के बयान लिए। गांव वालों ने बताया कि उनके खाते में 20-20 हजार रुपये आए थे। कियोस्क सेंटर के संचालक ने उनसे अंगूठा लगवाकर पूरी रकम निकलवा ली। इसके बाद उन्हें केवल 15 हजार रुपये दिए गए। शेष पांच हजार को सरपंच पति के खाते में ट्रांसफर किए गए। गांव वालों के बयान लेकर अधिकारियों ने कलेक्टर को प्रतिवेदन दिया।
इसके आधार पर कलेक्टर ने सरपंच पति और कियोस्क सेंटर के संचालक सरितराम केंवट के खिलाफ जुर्म दर्ज करने के आदेश दिए हैं। कलेक्टर के आदेश पर पचपेड़ी पुलिस ने बीएनएस की धारा 316(5), 318(4) और 3(5) के तहत जुर्म दर्ज कर कियोस्क सेंटर के संचालक को गिरफ्तार कर लिया है। इधर जुर्म दर्ज होने की भनक लगते ही सरपंच पति अपने घर से फरार हो गया है।