जतिया तालाब के पास एटीएम में डकैती की योजना बना रहे आठ युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पिस्टल, देसी कट्टा, तलवार और फरसा जब्त
छत्तीसगढ़ उजाला
बिलासपुर (छत्तीसगढ़ उजाला)। सिविल लाइन पुलिस ने जतिया तालाब के पास एटीएम में डकैती की योजना बना रहे आठ युवकों को गिरफ्तार किया है। युवकों के कब्जे से पिस्टल, देसी कट्टा, तलवार और फरसा जब्त किया गया है। युवकों के खिलाफ आर्म्स एक्ट और डकैती योजना बनाने के आरोप में कार्रवाई की गई है।
एसपी रजनेश सिंह ने इस पूरे मामले का पर्दाफाश करते हुए बताया कि शुक्रवार की रात सूचना मिली कि कुछ लोग जतिया तालाब के पास बैठकर कोई गंभीर अपराध की योजना बना रहे हैं। इसकी जानकारी अधिकारियों को दी गई। इसके बाद सिविल लाइन, एसीसीयू की टीम और अधिकारी मौके पर पहुंचे। टीम ने पहले सतर्कता के साथ घेराबंदी की। इसके बाद आठ युवकों को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी में युवकों के पास पिस्टल, दो मैग्जीन, कारतूस, तीन देसी कट्टा, तलवार और फरसा जब्त किया गया। पुलिस की टीम युवकों को थाने लेकर आ गई। यहां पूछताछ में पकड़े गए युवकों ने बताया कि वे हथियारों के दम पर एटीएम में डकैती की योजना बना रहे थे। पूछताछ के बाद युवकों के खिलाफ बीएनएस की धारा 310 (4)(5) व आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
भोपाल से खरीदकर लाया हथियार, ससुराल में छिपाया मैग्जीन
पुलिस की टीम ने आरोपित स्वराज कुर्रे से पूछताछ की। आरोपित ने बताया कि उसने भोपाल के अवधपुरी में रहने वाले धीरेंद्र सिंह तोमर से पिस्टल खरीदा है। इसके अलावा शहर के मोनू उर्फ पृथ्वीराज ठाकुर, भोलू उर्फ सुमित जायसवाल और विजय कुमार तोमर ने भी भोपाल से हथियार लेकर आए हैं। आरोपित ने एक मैग्जीन और चार कारतूस को अपने ससुराल में छिपा दिया था। आरोपित की निशानदेही पर युवक के ससुराल से हथियार जब्त किया गया है।
इनकी हुई गिरफ्तारी
स्वराज कुर्रे(19), राज उर्फ बडे सिदार(39), मनोज कोशले उर्फ महराज(42), दिलीप बंजारे(36), विकास उर्फ विक्की बंजारे(26), सुभाष कुरे उर्फ उडिया(22) सभी निवासी मिनी बस्ती, रितेश उर्फ चिन्टू अग्रवाल(28) निवासी कम्पनी गार्डन के सामने मस्जिद गली, अश्वनी रात्रे उर्फ राजा(25) शिवनाथ मार्ग जरहाभाटा, अश्वनी रात्रे उर्फ राजा(25) शिवनाथ मार्ग जरहाभाटा, विजय कुमार तोमर(62) निवासी नगोड़ सतना मध्यप्रदेश, मोनू उर्फ पृथ्वी राज ठाकुर(27) निवासी नया बस स्टैण्ड तिफरा, सुमित जायसवाल उर्फ भोलू(34) निवासी जबड़ापारा सरकण्डा
जेल से छूटते ही करने लगे थे प्लानिंग
करीब डेढ़ महीने पहले आरोपित दिलीप बंजारे ने अपने घर बुलाकर दो लोगों की पिटाई की थी। इसका वीडियो बनाकर उसने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर किया था। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस की टीम पूछताछ के लिए उसके घर गई तो घातक हथियार मिले। पुलिस ने हथियार जब्त कर आरोपित के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की। इधर आरोपित स्वराज कुर्रे भी जेल में था। जेल से छूटने के बाद दोनों किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। इसी के चलते उन्होंने डकैती की योजना बनाने के लिए अपने दोस्तों को बुलाया था। आरोपित स्वराज आठ मामले दर्ज हैं। वह कम उम्र से ही अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त हो गया है। राज उर्फ बड़े सिदार के खिलाफ 17 मामले दर्ज हैं। दिलीप के खिलाफ 11 मामले, विकास उर्फ विक्की के खिलाफ चार, सुभाष के खिलाफ सात, रितेश के खिलाफ दो और मोनू उर्फ पृथ्वी ठाकुर के खिलाफ आठ मामले दर्ज है।