हरियाणा।सोनीपत में एचएसआईआईडीसी, राई स्थित रबड़ बेल्ट बनाने की फैक्टरी में आग लगने से बॉयलर, केमिकल के ड्रम और सिलिंडर फटने से झुलसे एक फैक्टरी मालिक की दिल्ली में मौत हो गई है। दिल्ली के प्रीतमपुरा निवासी राहुल जैन की राई औद्योगिक क्षेत्र में फैक्टरी हैं। पड़ोस की फैक्टरी में आग लगने के बाद वह बचाव को आए थे। इसी दौरान अचानक हुए ब्लास्ट में वह झुलस गए थे। उन्हें पहले कुंडली व बाद में दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहीं रबड़ फैक्टरी मालिक के भतीजे अंशुल जैन व रीमा प्रधान राकेश देवगन की हालत गंभीर बनी हुई है।हरियाणा राज्य औद्योगिक और बुनियादी ढांचा विकास निगम (एचएसआईआईडीसी), राई स्थित सांवरिया एक्सपोर्ट फैक्टरी में रबड़ की बेल्ट बनाई जाती हैं। फैक्टरी में मंगलवार शाम करीब चार बजे बॉयलर में आग लग गई थी। फैक्टरी कर्मी व अन्य अधिकारी आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे थे। अन्य फैक्टरी मालिक व श्रमिक भी मौके पर पहुंच गए थे। इसी दौरान अचानक हुए ब्लास्ट में कई लोग झुलस गए थे।
Related Articles
Check Also
Close