*भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जागरूकता कार्यक्रम पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन*
छत्तीसगढ़ उजाला : ओम गिरी गोस्वामी
बिलासपुर/सीपत (छत्तीसगढ़ उजाला)। समर्पित संस्था द्वारा भारतीय रिजर्व बैंक की जमाकर्ता शिक्षा व जागरुकता कार्यक्रम के अंतर्गत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन सामुदायिक भवन, ग्राम पंचायत पंधी विकासखण्ड मस्तूरी जिला बिलासपुर में किया गया। कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य बैंक उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों एवं उनके हितार्थ वित्तीय योजनाओं के प्रति जागरुक करना था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रुप में जिला लीड बैंक के मुख्य प्रबंधक दिनेश उरांव सहित परामर्शदाता एस. देशकर उपस्थित थे। मुख्य अतिथि की आसंदी से दिनेश उरांव ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति अपने जीवन में बचत करता है, लेकिन प्रायः देखने में आता है कि गरीब तबके के लोग अपनी जमा पूँजी को जानकारी के अभाव में अवैध चिटफंड कंपनी और माइको फाइनेंस कंपनी में जमा कर देते हैं और जहाँ पर वे धोखाधड़ी के शिकार हो जाते हैं, जबकि आवश्यकता इस बात कि है कि यदि वे अपनी जमापूँजी राष्ट्रीयकृत बैंक में जमा करें तो एक ओर उनकी जमापूँजी सुरक्षित रहेगी वहीं दूसरी ओर उन्हें बैंक उपभोक्ताओं के हितार्थ ब्याज, लोन, बीमा आदि योजनाओं का लाभ मिल सकेगा। उन्होंनें कहा कि समर्पित संस्था का कार्य इसलिये भी सराहनीय है कि उन्होंनें कार्यशाला में समाज के निचले तबके के लोगों की सहभागिता सुनिश्ििचत की है। कार्यक्रम के उद्देश्य के विषय में जानकारी देते हुये समर्पित संस्था के अध्यक्ष डॉ. संदीप शर्मा ने बताया कि भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंक से जुडे उपभोक्ताओं के सामने आने वाली विभिन्न परेशानियों को देखते हुये उन्हें जागरुक करने के लिये जमाकर्ता शिक्षा और जागरुकता कार्यक्रम की शुरुआत की है। उन्होंने बताया कि जमाकर्ता अपने अधिकार और वित्तीय शिक्षा के प्रति अज्ञानता के कारण ही लगातार चिटफंड कंपनी, ऑन लाइन शॉपिंग, दूरभाष में ए.टी.एम.की जानकारी आदि माध्यमों से ठगी का शिकार हो रहा है।
इन सभी को ध्यान में रखते हुये कार्यशाला के माध्यम से बैंक उपभोक्ताओं को बैंक खाता खुलवाने, उसका संचालन, बचत योजना, वित का प्रबंधन, के. वाय.सी. प्रकिया, बैंक ऋण, ऋण संबंधित उपभोक्ताओं के अधिकार, जमाकर्ताओं के अधिकार, बैंकिंग लोकपाल, चिटफंड कंपनियों, नान बैंकिंग फाइनेंस कंपनी आदि की जानकारी दी जा रही है। इस कार्यशाला में महिला स्व सहायता समूह व सामुदायिक कार्यकर्ता के बीच के 50 लोगों को शामिल किया गया ताकि वित्तीय शिक्षा का प्रसार जमीनी स्तर पर हो सके। कार्यशाला का संचालन मास्टर ट्रेनर नसीम श्रीवास व ज्योति सिंह ने किया। इस कार्यशाला को सफल बनाने में संस्था की परियोजना संचालक नाजनीन अली, पी.एल. खैरवार, नीलकमल भारद्वाज, निमेष साहू, संतोषी बघेल, विष्णु राव जावलकर, साधना श्रीवास, निशा श्रीवास, रमा जावलकर आदि का सराहनीय योगदान रहा। उक्त जानकारी संस्था के समन्वयक पी.एल. खैरवार ने दी।