बिलासपुर

17 नवंबर को छत्तीसगढ़ के 70 विधानसभा सहित बिलासपुर जिले के 6 विधानसभा सीटों के लिए होगा मतदान, जिले के 15 लाख 73 हजार 905 मतदाता करेंगे दिग्गजों के तख्तों ताज का फैसला

छत्तीसगढ़ उजाला

 

बिलासपुर (छत्तीसगढ़ उजाला)। 17 नवंबर को छत्तीसगढ़ के 70 विधानसभा सहित बिलासपुर जिले के छह विधानसभा सीटों के लिए मतदान होगा है। जिले के 15 लाख 73 हजार 905 मतदाता करेंगे मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिले के छह विधानसभा में से तीन क्षेत्र बिल्हा,बिलासपुर और बेलतरा में उम्मीदवारों की संख्या 16 से अधिक होने के कारण दो-दो वीवीपैट मशीन लगेगी। चुनाव आयोग ने खर्च की दृष्टि से बिल्हा और बिलासपुर विधानसभा सीट को संवेदनशील माना है। लिहाजा इन दोनों सीट पर पर्यवेक्षकों की नजरें भी लगी रहेंगी।

जिले की छह विधानसभा क्षेत्रों में से प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 10-10 संगवारी मतदान केन्द्र एक-एक दिव्यांग मतदान केन्द्र एवं एक-एक युवा मतदान केन्द्र बनाए गए है । प्रत्येक विधानसभा के उपरोक्त 12 मतदान केन्द्रों में से पांच मतदान केन्द्रों को आदर्श मतदान केन्द्रों के रूप में चिन्हांकित किया गया है। जिले में दिनांक 14.नवंबर.2023 की स्थिति में कुल 545 मतदाताओं (80 आयुवर्ग एवं दिव्यांग) को घर-घर जाकर डाकमतपत्र के माध्यम से मतदान कराया जा चुका है । इसके अतिरिक्त निर्वाचन ड्यूटी में तैनात अधिकारियों कर्मचारियों के सुविधा केन्द्रों में कुल 5355 डाकमतपत्र प्राप्त हो चुके हैं साथ ही सेवा मतदाताओं की 32 डाक मतपत्र प्राप्त हुए हैं। डाकमतपत्रों की संख्या आजतलक 5932 है। जिले में निर्वाचन संपन्न कराने हेतु कुल 6036 मतदान कार्मिक एवं रिजर्व 1509 इस प्रकार कुल 7545 कर्मी नियुक्त हैं। जो शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष निर्वाचन कराने हेतु दिनांक 16.11.2023 को मतदान केन्द्रों हेतु रवाना होंगे । सभी छह विधानसभा क्षेत्रों में निर्धारित मतदान केन्द्रों में शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष निर्वाचन हेतु सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये गये हैं । 17 नवम्बर 2023 को मतदान केन्द्रों मे निर्वाचन के लिए मतदान दलों के अलावा 138 सेक्टर अफसर बनाए गये हैं जो प्रत्येक दो घंटे में मतदान प्रतिशत की जानकारी अपने रिटर्निंग अफसर को उपलब्ध कराएंगे । प्रत्येक मतदान केन्द्र में वोटर असिस्टेंट बूथ में बीएलओ अल्फाबेटिकल मतदाता सूची के साथ उपस्थित रहेंगे तथा मतदाताओं को उनका नाम एवं सरल क्रमांक खोजे जाने हेतु उनकी मदद करेंगे ।

• जिले में कुल विधानसभा क्षेत्र छह
• मतदान दिनांक 17 नवम्बर 2023 दिन शुक्रवार
• कुल अभ्यर्थी 108 (पुरूष -97 महिला-11 एवं तृतीय लिंग 00)
मतदान का समय सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक
• कुल मतदाता – 15,73,905
• पुरुष मतदाता-790972
• महिला मतदाता- 782842
• थर्ड जेंडर 91

18 से 19 आयुवर्ग के मतदाता – 39,541

दिव्यांग मतदाता 10454
80 वर्ग आयु के मतदाता – 22038
सेवा मतदाता 1009
लिंगानुपात 970
प्रति मतदान केन्द्र औसत मतदाताओं की संख्या – 930
• विधानसभा निर्वाचन 2018 में मतदान का प्रतिशत 70.07

जिले के छह विधानसभा क्षेत्रों में मतदान मशीनों की संख्या

• कुल मतदान केन्द्र – 1691
• कुल सीयू 2112 ( रिजर्व सहित )
• कुल बीयू 3114 ( रिजर्व सहित )
• कुल वीवी पेट 2280 (रिजर्व सहित)

मतदान केंद्रों की होगी वेबकास्टिंग
सभी छह विधानसभा क्षेत्रों में निर्धारित जिले के 755 मतदान केन्द्रों पर वेबकास्टिंग की कार्यवाही की जाएगी। जिसके माध्यम से भारत निर्वाचन आयोग उन मतदान केन्द्रों पर नजर रखेगा ।

जिले की सभी छह विधानसभा क्षेत्रों में मतदाता सूचना पर्ची का वितरण पूर्ण कर लिया गया है एवं अवितरित मतदाता सूचना पर्ची के आधार पर एएसडी लिस्ट तैयार कर मतदान दलों को प्रदान करने हेतु रखी गई है ।
ये दस्तावेज दिखाकर कर सकेंगे मतदान

आधार कार्ड, मनरेगा जाब कार्ड,ड्राइविंग लाइसेंस,पेन कार्ड, भारतीय पासपोर्ट,फोटो युक्त पेंशन दस्तावेज,केन्द्र राज्य सरकार लोक उपक्रम,पब्लिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा अपने अपने कर्मचारियों को जारी किये गये फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र,बैंको डाकघरों द्वारा जारी फोटोयुक्त पासबुक,एनपीआर के अंतर्गत आरजीआई द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड, श्रम मंत्रालय की योजना के अंतर्गत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्, सांसद, विधायक, विधान परिषद सदस्यों को जारी किये गये सरकारी पहचान पत्र,भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा दिव्यांगजनों को जारी यूनिक डिसएबिलिटी आईडी (यूडीआइडी कार्ड का उपयोग कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button