राष्ट्रीय अध्यक्ष समेत कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रहेंगे मौजूद
भोपाल। मध्य प्रदेश में नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया 15 जुलाई को सीएम हाउस का घेराव करेगी। नर्सिंग घोटाले समेत चार मांगों को लेकर मुख्यमंत्री निवास का घेराव किया जाएगा। जिसमें एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष शामिल होंगे। वहीं इस दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहेंगे।
एनएसयूआई अध्यक्ष आशुतोष चौकसे ने बताया कि चार मांगो को लेकर यह प्रदर्शन किया जाएगा। जिसमें नीट की परीक्षा कराने वाली संस्था एनटीए को बैन किया जाये, नीट की परीक्षा पुन: कराई जाये, अग्निपथ योजना को बंद किया जाये, नर्सिंग घोटाले में शामिल दोषियों के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर एफआईआर दर्ज कराई जाये। साथ ही वर्षों से छात्र संघ के चुनाव नहीं कराये जा रहे है, छात्र संघ चुनाव प्रक्रिया प्रारंभ की जाये।
नर्सिंग घोटाले को लेकर कांग्रेस करेगी पैदल मार्च
प्रदेश कांग्रेस नर्सिंग घोटाले को लेकर लगातार हमलावर है। इसे लेकर कांग्रेस अब पैदल मार्च करेगी। 18 जुलाई को प्रभात पेट्रोल पंप से अशोका गार्डन थाने तक पैदल मार्च निकाला जाएगा। कांग्रेस पार्टी अशोका गार्डन थाने पहुंचकर घोटाले के आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग करेगी। कांग्रेस का आरोप है कि घोटाले में सिर्फ छोटी मछलियों पर कार्रवाई की गई। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने भोपाल कमेटी को तैयारी के निर्देश दिए है।