56 साल से न्यायलय में लंबित जमीन पर बंदूक की नोक पर कब्जा करने पहुँचा नप उपाध्यक्ष पंकज तिवारी और उनके गुर्गे
छत्तीसगढ़ उजाला
जीपीएम (छत्तीसगढ़ उजाला)। कांग्रेस भले से सत्ता से बाहर हो गई हो लेकिन कांग्रेसी नेताओं गुरुर सर चढ़ के बोल रहा है। कांग्रेसी नेता बंदूक और हथियार के दम पर खुलेआम न्यायालय में लंबित जमीन पर कब्जा कर जान से मारने की धमकी दे रहे है, जबकिं जमीन का मामला बीते 56 साल न्यायालय में लंबित है।
मामला गौरेला थाने क्षेत्र के केंवची गांव का है , जहां नगर पंचायत उपाध्यक्ष पंकज तिवारी और उनके गुर्गे बंदूक के दम कब्जा पहुँचे जिसकी शिकायत पीड़ित पक्ष ने थाने में की है पीड़ित ने बताया कि उक्त भूमि में पीड़ित 56 सालों से काबिज है और यह मामला न्यायालय में लंबित है वही दिनांक 22.5.2024 को पंकज तिवारी , गजेंद्र भुरंगी , उपेंद्र उइके , आमन उइके और फिरोज मेमन अपने अन्य साथियों के साथ दिनदहाड़े लाठी बंदूक और हथियार रखके कब्जा करने की नीयत से फेंसिंग तार रुंधवाने पहुँचे पीड़ित पक्ष ने जब इसका विरोध किया तब पंकज तिवारी ने बंदूक दिखाकर पीड़ित पक्ष को जान से मारने के साथ काट के फेंकवा देने की धमकी दी। उक्त घटना को लेकर पीड़ित पक्ष बेहद आहात और पीड़ित ने बताया कि इस घटना के बाद से मैं और मेरा पूरा परिवार सदमे में है। उक्त मामले को लेकर पीड़ित पक्ष ने थाने में इसकी शिकायत की है और बताया कि उनपर किसी भी प्रकार की हानि होती है तो इसकी सम्पूर्ण जवाबदेही पंकज तिवारी नगर पंचायत उपाध्यक्ष और उनके साथियों की होगी।
मामले में थाना प्रभारी ने खबर लिखे जाने तक किसी भी प्रकार की कार्रवाही नही की है वही घटना को लेकर कोटा विधानसभा से भाजपा प्रत्यासी रहे प्रबल प्रताप जूदेव ने कड़ी कार्रवाही कि मांग की है साथ ही बताया कि कोटा विधानसभा क्षेत्र शांतिप्रिय इलाका है जहाँ हथियार और बंदूक की नोक पर अगर इस तरह की गतिविधिया होंगी तो बर्दास्त नही किया जाएगा