छत्तीसगढ

अब स्वास्थ्य विभाग में भी प्रभार का खेल जोरो पर….मेडिकल अफसरों को बनाया सीएमएचओ…..

17 डॉक्टर समेत सीएमएचओ व सिविल सर्जन बदले..... नियमित नियुक्ति के बजाय मेडिकल अफसर को सीएमएचओ का दिया गया प्रभार

रायपुर @ छत्तीसगढ़ उजाला. शासन के स्वास्थ्य विभाग ने कुछ दिन पूर्व 17 मेडिकल अफसर समेत सीएमएचओ व सिविल सर्जन का तबादला किया।इस आदेश के आते ही चर्चाओं का खेल स्वास्थ्य विभाग में दिखने लगा।शासन के आदेश में मेडिकल अफसरों को भी प्रभारी सीएमएचओ का प्रभार दिया गया है। एक एमबीबीएस डॉक्टर के अंडर एमडी-एमएस डिग्रीधारी डॉक्टर काम करेंगे। हालांकि नियम में सीएमएचओ के लिए विशेषज्ञ डॉक्टर होना जरूरी नहीं है, लेकिन जानकारों के अनुसार विशेषज्ञ डॉक्टर को ही सीएमएचओ का प्रभार दिया जाना चाहिए। एक सीएचसी का मेडिकल अफसर जब जिले की कमान संभालता है, तब उनके अंडर कई विशेषज्ञ डॉक्टर होते हैं। यही नहीं, सिविल सर्जन वही डॉक्टर बन सकता है, जिनके पास एमडी या एमएस की डिग्री हो। यानी विशेषज्ञ डॉक्टर हो।

छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य विभाग में हर दिन कोई ना कोई मामले सामने आ रहे हैं अभी कुछ दिन पूर्व विधानसभा सत्र में बिल्हा के भाजपा विधायक धरमलाल कौशिक ने स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल से कई सवाल पूछे थे जिसमें मंत्री ने मामले की जांच के साथ ही बहुत जल्द सीएमएचओ के तबादले की बात कही थी।पर तबादले में भी स्वास्थ्य विभाग में एक बड़ा खेल नजर आ गया। प्रभारी सीएमएचओ के इस खेल को लेकर स्वास्थ्य विभाग में कई प्रकार की बातें सुनने में आ रही है ।

सारंगढ़ के मेडिकल अफसर डॉ. एफआर निराला को वहीं सीएमएचओ का प्रभार दिया गया है। ऐसे ही जिला अस्पताल बलौदाबाजार में पदस्थ मेडिकल अफसर अब उसी जिले में सीएमएचओ का काम देखेंगे। सवाल उठता है कि क्या जिला अस्पताल में कोई विशेषज्ञ डॉक्टर नहीं है, जिन्हें सीएमएचओ बनाया जाए।बीएमओ डॉ. विजय खोग्रागढे मोहला-मानपुर, डॉ. यशवंत ध्रुव प्रभारी सिविल सर्जन बीजापुर की बेमेतरा का सीएमएचओ का प्रभार दिया गया है। इसी तरह मेडिकल अफसर बीजापुर डॉ. अजय रामटेके को दंतेवाड़ा सीएमएचओ, डॉ. रामेश्वर शर्मा को पेड़ा मरवाही, डॉ. कपिल देव पैकरा को सूरजपुर, डॉ. रत्ना ठाकुर को बीजापुर में सीएमओ पदस्थ किया गया है। डॉ. आयुष जायसवाल बैकुंठपुर के सिविल सर्जन, डॉ. अवधेश पाणिग्रही सक्ती के दाम के सीएमओ बनाया गया है। वहीं, डॉ. आरके चतुर्वेदी बस्तर के प्रभारी सीएमओ को जिला अस्पताल में मेडिकल अफसर पद पर डिमोट कर दिया गया है। डॉ. आई नागेश्वर राव, पेंड्रा मरवाही के सीएमओ को जिला अस्पताल में मेडिकल अफसर पदस्थ किया गया है। उन्हें भी पदावनत कर दिया गया है। डॉ. आरएस सिंह सूरजपुर के प्रभारी सीएमओ को शिशु रोग विशेषज्ञ पदस्थ किया गया है। मेडिसिन विशेषज्ञ व बलौदाबाजार के प्रभारी सीएमओ को वहीं जिला अस्पताल में पदस्थ किया गया है। डॉ. शेषराम मंडावी अब मोहला मानपुर के सीएमओ के बजाय जिला अस्पताल में मेडिकल ऑफिसर होंगे।
सुशासन वाली विष्णु देव सरकार में स्वास्थ्य विभाग चर्चा का विषय बना हुआ है छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य विभाग में बड़े कारनामों की चर्चा आम जनता से लेकर राजनीतिक गलियारों में भी बनी हुई है सत्ता में आने से पहले स्वास्थ्य विभाग के कारनामों को लेकर पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार को भाजपा हमेशा घेरती थी। आज भाजपा सत्ता में काबिज होने के बाद भी स्वास्थ्य विभाग को सुव्यवस्थित कर पाने में भी समर्थ व असफल दिखाई देती है स्वास्थ्य विभाग प्रत्यक्ष रूप से आम जनता से जुड़ा हुआ विभाग है कहीं ना कहीं आम जनता की नाराजगी आने वाले निकाय व पंचायत चुनाव मैं नजर भी आएगा।कुल मिलाकर प्रदेश के मुख्यमंत्री को इस मामले में सुधार करने की आवश्यकता है।

Anil Mishra

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button