बिलासपुर

प्रधान आरक्षक की आत्महत्या के मामले की जांच अब सीएसपी करेंगे, सर्व आदिवासी समाज ने की कार्रवाई की मांग पर पुलिस कप्तान ने जारी किए आदेश

छत्तीसगढ उजाला

 

बिलासपुर (छत्तीसगढ उजाला)। शहर के सरकंडा थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक की आत्महत्या के मामले की जांच अब सीएसपी करेंगे। इस संबंध में रविवार को एसपी रजनेश सिंह ने आदेश जारी कर दिया है।

सरकंडा थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक लखन सिंह मेश्राम दो मई को ड्यूटी पर थे। शाम को ड्यूटी के बाद वे घर गए। भोजन करने के बाद वे टहलकर आने की बात कहकर घर से निकले। इसके बाद वे घर नहीं आए। स्वजन ने थाने में पूछताछ की। इसके बाद वे उनकी तलाश कर रहे थे। इधर पुलिस की पैट्रोलिंग टीम भी उनकी तलाश में निकली। देर रात उनकी लाश घर के पास ही एक पेड़ पर लटकती मिली। सूचना पर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पीएम कराया। प्रधान आरक्षक की मौत के बाद थाने में काम का दबाव और अधिकारियों की प्रताड़ना का आरोप लगने लगा। अब एसपी रजनेश सिंह ने प्रधान आरक्षक ने पूरे मामले की जांच एएसपी उमेश कश्यप के नेतृत्व में सीएसपी सिद्धार्थ बघेल को करने निर्देश दिए हैं। एसपी ने रविवार को इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।

प्रधान आरक्षक की मौत के मामले में सर्व आदिवासी समाज भी आगे आया है। सर्व आदिवासी समाज के सुभाष परते ने पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। उन्होंने 15 दिन के भीतर मामले की जांच और दोषियों पर कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button