छत्तीसगढ़ में नशे की लत छुड़ाने में लोगों की मदद कर रहा ‘निजात’ अभियान, बॉलीवुड व स्थानीय कलाकारों ने भी अभियान को समर्थन दिया है
छत्तीसगढ उजाला : प्रतीक सोनी
बिलासपुर (छत्तीसगढ उजाला)। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ शुरू किए गए ‘निजात’ अभियान के माध्यम से नशीले पदार्थों के अवैध व्यापार के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है और लोगों को नशे की लत छोड़कर सामान्य जीवन जीने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
जिले में बहुत से लोग नशे की लत छोड़कर स्थानीय पुलिस को सहयोग देना शुरू किया है। यह लगभग एक वर्ष पहले शुरू हुए पुलिस के ’निजात’ अभियान से संभव हुआ है। गौरतलब है कि थाना हिर्री क्षेत्रान्तर्गत लगातार थाना प्रभारी उमेश साहू द्वारा निजात अभियान के तहत लोगों को नशा खिलाफ जागरूक किया जा रहा है जिससे नशे के अवैध कारोबारियों में कानून का खौफ बना हुआ है। ग्राम खजुरीवासी निजात से प्रभावित एकमत हो नशे के खिलाफ पाबंदी किये है। नतीजन परिवार समाज मे शांति खुशहाली बढ़ रही है।
जिले के पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने बताया कि इस ‘निजात’ अभियान के तहत पुलिस नशीले पदार्थों और अवैध शराब की तस्करी को प्रभावी ढंग से रोकने में सफल रही है। साथ ही बड़ी संख्या में लोग अब नशे की लत छोड़कर सामान्य जीवन जीने के लिए प्रेरित हो रहे हैं।
इस अभियान के प्रचार-प्रसार के लिए जिले के सभी शहरों और दूर-दराज के गांवों में दीवारों पर चित्रकारी करके, पोस्टर और बैनर लगाकर लोगों को जागरुक किया जा रहा है।
एसपी संतोष सिंह ने बताया कि इस अभियान के लिए बॉलीवुड के कलाकारों प्रभु देवा, अरबाज खान, राजपाल यादव और कैलाश खेर ने वीडियो संदेशों के माध्यम से लोगों से नशा छोड़ने की अपील की है। वहीं छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध कलाकारों अभिनेता अनुज शर्मा, लोक गायिका तीजन बाई और ममता चंद्राकर ने भी अभियान को समर्थन दिया है।