खेल

*नेटबॉल संघ बिलासपुर की नई कार्यकारिणी गठित…….* *सौरभ सिंह बनाये गए अध्यक्ष…..*

●बिलासपुर छत्तीसगढ़ उजाला●

नेटबॉल संघ बिलासपुर की नई कार्यकारिणी गठित की गई जिसमें बिलासपुर के युवा सौरभ सिंह को अध्यक्ष एवं बिलासपुर के योगेश साहू को सचिव एवं कोषाध्यक्ष नेटबॉल स्पोर्ट्स एसोसिएशन छत्तीसगढ़ अख्तर खान उपाध्यक्ष,उत्तम साहू कोषाध्यक्ष, रूपेंद्र सिंह ठाकुर सहसचिव, नवनीत पांडेय सहसचिव, अजय यादव सहसचिव , प्रमोद विश्वास आदित्य कश्यप,शेख तौसीफ भूपेंद्र पर्चे, महेंद्र यादव, निलेशकांत श्रीवास,अमित यादव सत्येंद्र पुरी,अमित वैष्णव,गौरव तिवारी सदस्य के रूप में गठित किया गया l

बिलासपुर में खेल को आगे बढाने की सोच रखने वाले युवा सौरभ सिंह को संघ ने यह जिम्मेदारी दी है।इसको लेकर सौरभ सिंह ने बताया कि हम सभी लोग एक परिवार की तरह काम करेंगे जिससे बिलासपुर में नेटबॉल को आगे बढ़ाया जा सके।प्रदेश की वर्तमान साय सरकार खेलो को आगे बढ़ाने की बात करती है हम भी अपनी हर समस्याओं के समाधान को लेकर माननीय मुख्यमंत्री से मिलेंगे।बिलासपुर में नेटबॉल के राज्य स्तरीय के साथ ही राष्ट्रीय स्तर के आयोजन को लेकर काम करेंगे।

इस नेटबॉल निर्वाचित गठित टीम को नेटबॉल स्पोर्ट्स एसोसिएशन छत्तीसगढ़ से मिली मान्यता जिसके अध्यक्ष मीना केरकेट्टा जी एवं महासचिव श्री राजेश राठौर जी ने बिलासपुर नेटबॉल संघ के सभी सदस्यों को बधाई और भविष्य में नेटबॉल के सदस्यों को एक साथ मिलकर संघ को नई बुलंदियों पर पहुंचने उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी |

Anil Mishra

Related Articles

Back to top button