सोटो की वेब साइट में मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री के नाम गायब
अंग प्रत्यारोपण की आस अधूरी.....स्वास्थ्य विभाग में स्वास्थ्य मंत्री को किया किनारे, बचने के लिए विभाग दे रहा गोल-गोल जवाब,
सोटो की एक वेब साइट में मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री के नाम गायब::::::
अंग प्रत्यारोपण की आस अधूरी::::
स्वास्थ्य विभाग में स्वास्थ्य मंत्री को किया किनारे, बचने के लिए विभाग दे रहा गोल-गोल जवाब::::
अपडेट::::
: सोटो की वेब साइट का स्क्रीन शॉट जिसमे सिर्फ तीन लोगों के नाम।
रायपुर सीजी उजाला । किसी भी सरकारी योजनाओं और वेबसाइट में राज्य के मुख्यमंत्री और विभाग के मंत्री के साथ ही सचिव समेत तमाम जिम्मेदारों के नाम होते हैं। लेकिन छत्तीसगढ़ अंग और ऊतक प्रत्यारोपण (सोटो) की एक वेबसाइट से प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के नाम ही गायब है। जबकि यह सरकारी वेबसाइट है। सोटो की वेबसाइट में सोटो के डायरेक्टर, ज्वाइंट डायरेक्टर और कंसलटेंट के ही नाम हैं।
विभाग से जब इसकी जानकारी मांगी गई तो कोई भी अधिकारी जवाब देने की स्थिति में नहीं है और गोल-गोल बयान बाजी कर रहे हैं। अब विभाग की वेबसाइट में मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री के साथ स्वास्थ्य सचिव के नाम और फोटो को किस नियत से हटाया गया है। या फिर डाला ही नहीं गया यह विभाग के अधिकारी की नियत जाहिर कर रहा है। लेकिन सरकारी वेबसाइट में मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री और स्वास्थ्य सचिव का नाम अंकित ना होना यह विभाग के निष्क्रिय कार्य प्रणाली को दर्शा रहा है।
149 अंग प्रत्यारोपण के लिए अटके
सोटो की वेबसाइट से मिली जानकारी के अनुसार पंजीकृत 149 व्यक्ति ऐसे हैं, जिन्हें अंग प्रत्यारोपण की जरूरत है। इसमें 126 किडनी, 22 लीवर, 1 अपर लिप्स ट्रांसप्लांट की जरूरत हैं लेकिन सोटो की उदासीनता के चलते मरीज पंजीयन के बाद चक्कर काट रहे हैं।
जानकारी नहीं दे पा रहा विभाग
इधर चिकित्सा विशेषज्ञों से मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ में हर महीने 200 से अधिक लोगों को अंग की जरूरत है। वहीं प्रत्येक सरकारी और निजी बड़े अस्पतालों को मिलाकर ब्रेन डेड हर महीने करीब 300 से अधिक केस आते हैं। लेकिन जागरूकता के अभाव के चलते मरीजों को अंग दान का लाभ नहीं मिल रहा।छत्तीसगढ़ में अंग दान को लेकर बड़े अभियान चलाने की आवश्यकता है.प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने मिडिया में भी इसको लेकर कहा था की अंगदान को लेकर विशेष अभियान चलाया जायेगा.पर अब तक विभाग विशेष अभियान को लेकर वो नह कर सका जिसकी उम्मीद थी.
वर्जन
सरकारी वेब साइट के होम पेज में मुख्यमंत्री और विभागीय मंत्री का फोटो जरूर होता है।यदि नहीं है तो यह गलत है। मैं NIC को बोलता हूं इसकी जांच करे। अंग दान को लेकर किए गए कार्यों की भी जानकारी लेते हैं।हम स्वास्थ्य को लेकर अच्छा काम करना चाहते है .विभाग में अगर कोई भी लापरवाही हो रही है तो कसावट लाया जाएगा।सरकार जनता को अच्छी व बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने के लिए प्रतिबध्द है.
मनोज पिंगुआ, स्वास्थ्य सचिव, छत्तीसगढ़ शासन