भोपाल । मप्र की 16वीं विधानसभा का मानसून सत्र जुलाई के पहले सप्ताह में शुरू हो सकता है। विधानसभा सचिवालय ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी है। उसे सरकार से मानसून सत्र में कार्यवाही संबंधी पत्र मिलने का इंतजार है। सरकार से पत्र प्राप्त होते ही विधानसभा सचिवालय सत्र के आयोजन के राज्यपाल को भेज देगा। विधानसभा सचिवालय के अधिकारियो का कहना है कि जुलाई के पहले सप्ताह मे सत्र के आयोजन के हिसाब से तैयारियां शुरू की गई है।
मोहन सरकार मानसून सत्र में पूर्ण बजट पेश करेगी
डॉ. मोहन यादव सरकार मानसून सत्र में पूर्ण बजट पेश करेगी। यह सरकार का पहला बजट होगा। सरकार का वित्तीय वर्ष 2024-25 का पूर्ण बजट का अनुमान 3.48 लाख करोड़ रुपए है, जिसमें लेखानुदान के 1.45 लाख करोड़ रुपए भी शामिल होंगे। मप्र सरकार हर साल फरवरी-मार्च में विधानसभा में बजट पेश करती है। आम चुनाव के कारण इस साल सरकार ने पूर्ण बजट पेश नहीं किया और केंद्र सरकार की तर्ज पर विधानसभा में लेखानुदान (वोट ऑन अकाउंट) लाया गया था। चूंकि लेखानुदान केवल 1 अप्रैल से 31 जुलाई, 2024 तक चार महीने के लिए था। लेखानुदान मे सभी विभागो को चार महीने के खर्च के लिए राशि आवंटित की गई थी। इसलिए सरकार को 31 जुलाई से पहले पूर्ण बजट पेश करना है। लेखानुदान के जरिए मिलने वाला पैसा मुख्य बजट का हिस्सा होगा।