मध्यप्रदेशराज्य

मप्र में मानसून की बारिश बनी आफत…अशोकनगर में स्कूल और घरों में पानी घुसा, रायसेन में युवक बहा

भोपाल।  मप्र में तेज बारिश हो रही। बीना-सागर-कटनी रेलवे ट्रैक पर गिरवर रेलवे स्टेशन के पास मंगलवार को बारिश से मिट्टी और मुरम बहकर आ गई। 3 घंटे तक ट्रैक बंद रहा। कामायनी एक्सप्रेस, बिलासपुर एक्सप्रेस, राजरानी एक्सप्रेस ट्रेनें मलबा हटाए जाने तक प्रभावित रहीं। गिरवर के पास तीसरी लाइन और ओवरब्रिज का काम चल रहा है। बारिश के कारण ट्रैक के बगल में पड़ी मिट्टी अप और डाउन दोनों ट्रैक पर आ गई थी।

नेशनल हाईवे-346 का पुल डूब गया


अशोकनगर के मुंगावली में मंगलवार सुबह 3 घंटे में 6 इंच पानी गिरा। स्कूल, मकान और दुकानों में पानी भर गया। नेशनल हाईवे-346 का पुल डूब गया। दोनों ओर 400 फीट तक पानी भर गया। उधर, सिवनी में रेलवे ट्रैक डूब गया। दो पैसेंजर ट्रेनें रद्द करनी पड़ी। यहां एक युवक बाइक समेत नाले में बह गया। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम उसकी तलाश कर रही है। रायसेन के सियालवाडा टोला नयाखेड़ा गांव के रपटे में सोमवार रात बहे हरिओम ठाकुर का शव मंगलवार दोपहर निकाला जा सका। आलीराजपुर के गुलियावाड फलिया मथवाड में नाले में बहे दंपती जाहगिया और फुदली के शव भी मंगलवार को मिले।

प्रदेश में अब तक 12.9 इंच पानी गिरा


प्रदेश में अगले दो दिन बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव रहेगा। मौसम विभाग ने जबलपुर, ग्वालियर समेत 27 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। प्रदेश में अब तक एवरेज 12.9 इंच पानी गिर चुका है। यह सीजन की 35 प्रतिशत बारिश है। पश्चिमी हिस्से- भोपाल, इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम, ग्वालियर-चंबल संभाग में एवरेज से 5त्न ज्यादा पानी गिर चुका है, जबकि पूर्वी हिस्से- रीवा, सागर, जबलपुर और शहडोल संभाग में 17 प्रतिशत कम बारिश हुई है। हालांकि, 3 दिन से इन संभाग के जिलों में भी तेज बारिश हो रही है। बारिश का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है।

News Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button