राज्य

केबल बिछा रहे कंपनी के कंटेनर को उग्रवादियों ने फूंका

मैकलुस्कीगंज। मैकलुस्कीगंज के चामा मुख्य मार्ग पर करमकोच्चा तिलैया टांड दुल्ली के निकट बीएसएनएल के लिए ऑप्टिकल फाइबर बिछा रहे सिंह इन्फ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड के कंटेनर को चार हथियार बंद उग्रवादियों ने आग के हवाले कर दिया। घटना बीती रात लगभग 11 बजे की बतायी जाती है।

कंटेनर के अंदर सोए मजदूर की जलकर मौत

घटना के समय कंपनी के 8 कर्मचारी सोने की तैयारी में थे। एक कर्मचारी कंटेनर के अंदर सोया हुआ था बाकी लोग कंटेनर के ऊपर सो रहे थे।

इस घटना में कंटेनर के अंदर सोया संजय भूईयां नामक एक मजदूर की जलकर मौत हो गई। मृतक मजदूर छाली दोहर थाना मदनपुर जिला औरंगाबाद बिहार का रहने वाला है। उग्रवादियों को देखते ही कंटेनर के ऊपर सो रहे कर्मचारी इधर-उधर भाग खड़े हुए।

कंटेनर को जलाने के बाद उग्रवादियों ने की हवाई फायरिंग

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, चार की संख्या में आए उग्रवादी अपने साथ पेट्रोल से भरा केन लेकर आए थे। जिसे छिड़ककर आग लगाकर घटना को अंजाम दिया गया। उग्रवादियों ने घटनास्थल पर फायरिंग भी की और फरार हो गए।

घटना में एचडीडी मशीन एवं डीजी ट्रेक लोकेटर व कंटेनर जलकर पूरी तरह खाक हो गया। कंटेनर को आग लगाने के बाद उग्रवादियों ने कई राउंड हवाई फायरिंग भी की।

घटना की सूचना मिलते ही मैकलुस्कीगंज पुलिस घटना स्थल पर पहुंची व सीसीएल के दमकल को बूलाकर आग बुझाया गया।समाचार लिखे जाने तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि आगजनी की घटना को किस उग्रवादी संगठन ने अंजाम दिया है।

घटना के पीछे माओवादियों के होने की आशंका

घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। घटना की सूचना मिलने पर ग्रामीण एसपी रांची सुमित अग्रवाल,खलारी डीएसपी आरएन चौधरी, खलारी इंस्पेक्टर विजय सिंह, मैक्लुस्कीगंज थाना प्रभारी गोविंद कुमार घटना स्थल पर पहुंचकर घटना का मुआयना किया एवम उग्रवादियों की धरपकड़ के लिए छापामारी किया जा रहा है। घटना के संबंध में माओवादियों के हाथ होने की आशंका जताई जा रही है।

News Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button