छत्तीसगढ

मिडिल स्कूल चिरचारी कला के छात्रों ने वोटिंग पद्धति से शाला नायक का किया चुनाव*

राजनांदगांव / डोंगरगांव :

*शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला चिरचारी कला में हुआ बाल केबिनेट का गठन , वोटिंग से किया चुनाव*
प्रधान पाठक श्री हेमंत सलामे ने बताया कि स्कूल में अनुशासन एवं बच्चों में कार्य क्षमता, बौद्धिक विकास के लिए शाला नायक व मंत्रिमंडल का गठन किया गया है।पर्यावरण जागरूकता बनाए रखें। नशे के विरुद्ध अभियान,पोषण, पढ़ाई लिखाई, स्वास्थ्य पर जरूर ध्यान देने की बात कही। इस चुनाव में कु. वैशाली शालानायक कक्षा 8वीं व कुश कुमार कक्षा 8वीं उपशालानायक बने।

 

इसमें प्रत्यक्ष चुनाव प्रणाली अपनाते हुए सभी बच्चों ने मताधिकार का प्रयोग करते हुए प्रत्येक पद के लिए मतदान किया। बच्चों ने एक दिन पूर्व प्रचार-प्रसार अभियान चलाया फिर अगले दिन प्रत्येक बच्चे प्रत्येक पद के लिए नियमानुसार मताधिकार का प्रयोग किया गया इसमें ज्यादा मत मिले उसे सर्वसम्मति से विजयी घोषित किया गया। इस प्रकार शाला नायक के पद में कु . वैशाली, उप शाला नायक पद के लिए कुश कुमार, शिक्षामंत्री कु.चुकेश्वरी, उप शिक्षामंत्री मूलकरण , क्रीड़ा मंत्री अजय कुमार,स्वास्थ्य मंत्री कु. डिलेश्वरी उप स्वास्थ्य मंत्री मनोहर,सांस्कृतिक मंत्री कु.कंचन, उप सांस्कृतिक मंत्री कु.नीतू,पर्यावरण व कृषि मंत्री झमिता, टिनेश्वरी बनाए गए। इसी प्रकार कक्षा नायक 6वीं से कु.शशि, उप कक्षा नायक जिगर कुमार,7वीं से मूलकरण, उप कक्षा नायक कु.खीमा,8वीं से थानेश्वर, उप कक्षा नायक कु.खिलेश्वरी बनी।


इस अवसर पर प्रधानपाठक श्री हेमंत सलामे ने बच्चों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि किशोर अवस्था में बच्चों में अनेक नैसर्गिक गुणों का विकास होता है। सभी विजयी बच्चों को उनके पद के प्रति दायित्व कर्तव्य कार्य के बारे में बताया।, इसी बीच शाला के वरिष्ठ शिक्षक श्री सुरेश शुक्ला ने मताधिकार का सही उपयोग सही उपयोग करने एवम् बिना किसी लालच के अपने मताधिकार का प्रयोग करने हेतु प्रेरित किया। इस दौरान शिक्षिका सविता सलामे ने कहा कि अनुशासन बिल्कुल बनाए रखें। शिक्षक देवेंद्र कुमार साहू ने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि आज के बच्चे आने वाले कल के नागरिक हैं, आप ही के बीच से प्रधानमंत्री ,राष्ट्रपति होंगे, आप सभी लोग हमारे देश के भविष्य हैं। स्वच्छता, सेवा सहयोग, समस्या का समाधान करने का भाव होनी चाहिए।

Anil Mishra

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button