बिलासपुर

मंगला-भैंसाझार सड़क चौड़ीकरण का काम शीघ्र शुरू होगा, जाम से जल्द मिलेगा छुटकारा – सुशांत शुक्ला, विधायक

छत्तीसगढ उजाला

 

बिलासपुर (छत्तीसगढ उजाला)। मंगला-भैंसाझार सड़क चौड़ीकरण का काम शीघ्र शुरू होगा। बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला मंगलवार की सुबह निरीक्षण करने पहुंचे और लोगों से चर्चा भी की। इस दौरान दो करोड़ रुपये स्वीकृत होने की जानकारी दी। हालांकि यह बजट पर्याप्त नहीं है। विधायक ने अधिक फंड के लिए प्रयास किए जाने की जानकारी दी। 40 साल पुरानी इस समस्या का निराकरण उनकी पहली प्राथमिकता में है।

सड़क की समस्या को लेकर जब बात होती है तो उसमें सबसे पहला नाम मंगला सड़क का ही आता है। प्रदेश नहीं बल्कि, देश में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। सड़कों का चौड़ीकरण हो रहा है। लेकिन, मंगला की इस सड़क की समस्या इतनी जटिल है कि चौड़ीकरण के नाम पर एक इंच तक नहीं खिसक रही है। सबसे दुखदाई स्थिति इस सड़क पर पड़ने वाला आजाद चौक की है। इसकी चौड़ाई केवल 15 फीट है। लोगों की सबसे पहली मांग इसी चौक की चौड़ाई बढ़ाने की है। इसे लेकर कलेक्टोरेट के सामने प्रदर्शन, हस्ताक्षर अभियान समेत कई विरोध हो चुके हैं। इसके बाद भी समस्या यथावत है। ऐसा कोई दिन नहीं जिस जब चौक पर जाम न लगता हो। अब इस समस्या से लोगों को निजात मिलने की उम्मीद बढ़ गई है। बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला ने सड़क की इस समस्या को दूर करने का बीड़ा उठाया है। यही वजह है कि विधानसभा चुनाव परिणाम सामने आने के बाद शुक्ला लगातार इस क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं और स्थानीय लोगों से चर्चा कर ताजा स्थिति से अवगत करा रहे हैं। मंगलवार को भी सुबह सात बजे मंगला पहुंचे। उनके आने की खबर सुनते ही कार्यकर्ताओं के अलावा अन्य मोहल्लेवासी पहुंच गए और सड़क चौड़ीकरण की इस समस्या से कब निजात मिलेगी, इसकी जानकारी लेने लगे। तब उन्होंने बताया कि बहुत परेशानी दूर होगी। सड़क चौड़ीकरण के लिए दो करोड़ स्वीकृत हो चुके हैं और बजट की मांग की गई है। यह भी मिल जाएगा। बजट मिलते ही सड़क चौड़ीकरण, विद्युतीकरण, नाले का निर्माण जैसे महत्वपूर्ण कार्यों को पूरा कराया जाएगा। सड़क की इस समस्या को लेकर वह चौथी बार मंगला क्षेत्र का दौरा किया है।
आजाद चौक के पास निजी व सरकारी दोनों जमीन है। जिन लोगों की निजी जमीन चौड़ीकरण में आड़े आ रही है, वह जमीन के बदले जमीन देने को राजी हैं। जिला प्रशासन व नगर निगम को इसकी जानकारी देकर प्रस्ताव भी भेजा जा रहा है, ताकि मुआवजा की समस्या न रहे। दरअसल इस सड़क का चौड़ीकरण में सबसे बड़ी दिक्क्त मुआवजा को लेकर आई थी। इसके बाद मामला अटक है। इससे पहले संबंधित विभाग का अमला सर्वे से लेकर प्राथमिक तौर पर किए जाने वाले महत्वपूर्ण कार्यों को पूरा कर चुका है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button