लोहारीडीह कांड : गृह मंत्री विजय शर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री बघेल पर कसा तंज, बोले- उन्हे शर्म आनी चाहिए, धिक्कार है ऐसी राजनीति पर
छत्तीसगढ उजाला
कबीरधाम (छत्तीसगढ उजाला)। शनिवार को कवर्धा विधायक व डिप्टी सीएम विजय शर्मा कबीरधाम जिले के दौरे पर है। वे आज शाम को ग्राम लोहारीडीह जाएंगे, जहां ग्रामीणों से मुलाकात करेंगे। इससे पहले उन्होंने दोपहर को कवर्धा के जेल में बंद ग्रामीणों से मुलाकात की। दरअसल, 15 सितंबर की घटना के बाद पुलिस ने दर्जनभर ग्रामीणों को आगजनी व हत्याकांड का आरोपी बनाया गया है।
https://x.com/PrateekSoni2090/status/1837763389851873754?t=44hZOxYGnn6vFAILuws07g&s=19
कवर्धा में लोहारीडीह मामले को लेकर मीडिया से चर्चा किया। उन्होंने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा, मुझे ध्यान है कि जब कवर्धा में सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर लोगों को पीटा जा रहा था। तब मंत्री अकबर हुआ करते थे। जिन लोगों ने पीटा, उन्हे पुरुस्कृत किया गया। बिरनपुर कांड में खुद उस क्षेत्र के मंत्री व सीएम पीड़ित से मिलने तक नहीं गए। मुझे ध्यान है कि सीएम हाऊस के सामने एक दिव्यांग युवक ने आत्मदाह कर लिया था।
इसके अलावा कवर्धा में ही एक बैगा की आबकारी विभाग के कस्टडी में मौत हो गई थी। तब ये लोग कहा थे, आज नेतागिरी करने के लिए आए है। उन्हे शर्म आनी चाहिए, धिक्कार है ऐसी राजनीति पर। सेवा का भाव है तो बात अलग है,लेकिन गांव में जाकर वे क्या कर रहे है। पीएम के दौरान परिजन, समाज व खुद विधायक दलेश्वर साहू रहे है। हमने मामले को लेकर जांच के निर्देश तक दिए है। इसके अलावा लापरवाह अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।