बिलासपुर

डायल 112 की टीम से वकील ने की बदसलूकी और झगडाकर फाड़ दी वर्दी मामला दर्ज जांच जारी…

छत्तीसगढ उजाला

बिलासपुर (छत्तीसगढ उजाला)। बिलासपुर शहर के सरकंडा थाना क्षेत्र में डायल 112 की टीम पर वकील दंपती ने जबरन मारपीट करने का आरोप लगाया है। जबकि पुलिस वकील के साले के 112 पर फोन करने पर गई हुई थी, पुलिस के पहुंचने पर वकील ने शराब के नशे में पहुंचे आरक्षक के साथ बदसलूकी करते हुए पारपीट की जिसमें आरक्षक की वर्दी फट गई, जिसकी जानकारी आरक्षक ने थाने में दी जानकारी मिलते ही अतिरिक्त बल पहुंच कर बीच-बचाव किए। विवाद में पुलिस कर्मी व वकील दोनो को चोट आई है। मामले में सरकंडा पुलिस ने वकील के खिलाफ मामला दर्ज कर हिरासत में लिया है।

दरअसल, सरकंडा कन्हैया सिटी जोरापारा निवासी अनुराग पांडे जिला कोर्ट में अधिवक्ता है। उनकी पत्नी सुरभी पांडे शिक्षिका है। रविवार को दोनों अपने घर पर मौजूद थे। इसी दौरान किसी बात को लेकर दोनों पति-पत्नी के बीच विवाद शुरू हो गया। इस बीच सुरभी पांडे के भाई ने पुलिस की डायल 112 को फोन करके बुलाया। सुरभी पांडे का आरोप है कि इस दौरान डायल 112 के स्टाफ योगेश बघेल व विश्वजीत खुटे ने घटनास्थल वकील के घर पहुंच गए। तभी नशे में वकील ने आरक्षक से बदसलूकी जिसमें झगड़े में पुलिस की वर्दी फट गई। जिसका अपराध सरकंडा थाना में प्रार्थी के आवेदन पर धारा- 294, 506, 323,186, 353, 332 भादवि का अपराध घटित का होना पाये जाने पर आरोपी अनुराग पाण्डेय के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। फिलहाल पुलिस ने अनुराग को घर से गिरफ्तार कर थाना में पुलिस अभिरक्षा में रखा है।

इधर अनुराग की पत्नी सुरभि पांडे ने डायल 112 के पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करने की मांग करते हुए थाना में लिखित में शिकायत की है।

सरकंडा थाना प्रभारी जेपी गुप्ता ने बताया कि डायल 112 पर अनुराग के साले द्वारा मारपीट की जानकारी दी गई थी। जिससे पुलिस घटनास्थल पर पहुंची पुलिस के पहुंचते ही अनुराग ने पुलिस कर्मियों को अभद्रता पूर्वक गाली गलौज कर मारपीट किया था जिसकी जानकारी आरक्षक ने फोन से खाने को सूचित किया सूचना के आधार पर अतिरिक्त पुलिस बल भेजा गया और अनुराग को पूछताछ के लिए पुलिस थाना लेकर आई है। फिलहाल मामले में जांच जारी है।

जेपी गुप्ता, थाना प्रभारी सरकंडा

Related Articles

Back to top button