बिलासपुर

मेमन जमात के खेल महोत्सव 2023 का पुरस्कर वितरण कार्यक्रम स्व. लखीराम अग्रवाल सभा गृह बिलासपुर मे सम्पन, मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए नवनिर्वाचित विधायक अमर अग्रवाल

छत्तीसगढ़ उजाला

 

बिलासपुर (छत्तीसगढ़ उजाला)। मेमन जमात के द्वारा आयोजित खेल महोत्सव वर्ष 2023 का पुरस्कार वितरण समारोह दिनांक 22 दिसंबर 2023 को स्व. लखीराम अग्रवाल सभा गृह बिलासपुर मे सम्पन हुआ।

पुरस्कर वितरण समारोह मे मुख्य अतिथि बिलासपुर के नवनिर्वाचित विधायक अमर अग्रवाल, अध्यक्षता ऑल इंडिया मेमन जमात फेडेरेशन के अध्यक्ष जनाब इकबाल मेमन ऑफिसर साहब, विशिष्ट अतिथि रामशरण यादव महापौर बिलासपुर, रामदेव कुमावत जिला अध्यक्ष भा.ज.पा बिलासपुर, जनाब सज्जाद हुसैन उपाध्यक्ष आम, जनाब अय्यूब पारेख उप उपाध्यक्ष AIMJF, जनाब सम्मद लोधिया (ऑस्टिन अमेरिका), जनाब साकिर बाटलीवाला चेयरमैन अपलिफ्टमेंट विंग AIMJF, जनाब इमरान फ्रूटवाला चेयरमैन यूथ विंग AIMJF, जनाब जहांगीर भाभा अध्यक्ष बिलासपुर मेमन जमात, जनाब अशरफ आरबी सचिव बिलासपुर मेमन जमात एवं ऑल इंडिया मेमन जमात फेडरेशन के जोनल सेक्रेटरी एवं अन्य पदाधिकारी पुरस्कार वितरण समारोह मे शामिल हुए।

समारोह की शुरुवात जनाब इरफान सलाट के द्वारा तिलावते कुरान से की गई तत्पश्चात ऑल इंडिया मेमन जमात फेडरेशन के मेमन एंथम को गाया गया जो खास मेमन समाज के लिए बनाया गया है।

ऑल इंडिया मेमन जमात फेडरेशन के अध्यक्ष जनाब इकबाल मेमन ऑफिसर साहब के द्वारा बिलासपुर विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायक अमर अग्रवाल का सम्मान माल्यार्पण करके किया गया और भारत के 15 लाख मेमन की तरफ से मुबारकबाद पेश की।

इस सम्मान समारोह मे बिलासपुर मेमन जमात के द्वारा आयोजित खेल महोत्सव पुरुष एवं महिला वर्ग जिसमे पुरुष वर्ग का क्रिकेट टूर्नामेंट जो फाउंडेशन क्रिकेट अकादमी मे और महिला वर्ग का म्यूजिकल चेयर, ऐम शूट, लेमन रेस , वन मिनट गेम ज्ञानम पैलेस बिलासपुर मे सम्पन हुआ जिसके विजेता और उप विजेता टीम को पुरस्कर प्रदान किया गया, पुरुष वर्ग मे 88 लोगो ने तीन कैटेगरी जूनियर, सिनियर, लीजेंड ग्रुप मे भाग लिया एवं महिला वर्ग मे 345 लोगो ने तीन कैटेगरी जूनियर, सिनियर, लीजेंड ग्रुप मे भाग लिया सभी वर्ग के विजेता टीम और उप विजेता टीम के खिलाड़ियों को ट्रॉफी और प्रमाण पत्र विधायक अमर अग्रवाल, जनाब इकबाल मेमन ऑफिसर साहब एवं अन्य मेहमान के द्वारा प्रदान किया गया।

समारोह में मुख्य अतिथि बिलासपुर शहर विधायक अमर अग्रवाल ने बिलासपुर मेमन जमात के द्वारा आयोजित खेल महोत्सव की सरहाना करते हुए कहा की सभी समाज को ऐसे खेल महोत्सव का आयोजन करना चाहिए जिससे समाज मे खेल के प्रति जागरूकता पैदा होती है और आपसी प्रेम भी बढ़ता है और सभी विजेता को शुभकामनाएं देते हुए मेमन जमात की पूरी टीम को सफल आयोजन के लिए मुबारकबाद पेश करते हुए आगे भी मेमन समाज के द्वारा आयोजित रचनात्मक कार्यक्रम में उपस्थित होने का आश्वासन दिया।

पुरस्कर वितरण समारोह की अध्यक्षता करते हुए ऑल इंडिया मेमन जमात फेडरेशन के अध्यक्ष जनाब इकबाल मेमन ऑफिसर साहब ने सभी विजेताओं को मुबारकबाद पेश करते हुए कहा की बिलासपुर मेमन जमात के द्वारा वर्तमान मे जो खेल महोत्सव का आयोजन किया गया है वह पूरे भारत में मेमन समाज की 500 मेमन जमातो के लिए एक उदहारण साबित होगा और सभी जमात इसका अनुसरण करेगी साथ ही उन्होंने बिलासपुर मेमन जमात के द्वारा गठित लेडिस विंग के काम की सरहाना करते हुए का कहा की अन्य मेमन जमातो को भी अपनी लेडिस विंग का गठन करके समाज को मुख्य धारा से जोड़ने का प्रयास करना चाहिए और बिलासपुर की लेडिस विंग ने जो एकता का परिचय दिया है। निश्चित तौर पर यह इतिहास के पन्नों में स्वर्ण अक्षरों से लिखा जाएगा।

यूथ विंग के चेयरमैन इमरान फ्रूटवाला ने कहा कि बिलासपुर मेमन जमात के द्वारा आयोजित खेल महोत्सव सभी जमातो के लिए उदाहरण साबित होगा और खेल से समाज के अंदर प्रेम और भाईचारा बढ़ता है और साथ ही शरीर स्वस्थ और सुंदर रहता है उन्होंने कहा की बिलासपुर लेडिज विंग जिस तरह से एकता का परिचय दिया है वो अपने आप मे मिल का पत्थर साबित होगा और मेमन जमात के अध्यक्ष से गुजारिश कि के बिलासपुर मेमन जमात मे भी जल्द यूथ विंग का गठन किया जाए जिससे समाज के युवाओं के अंदर समाज सेवा करने का जज्बा पैदा हो और यूथ विंग की टीम को अपना पूरा सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया है।

इस अवसर पर मेमन जमात के अकरम भाभा, हबीब मेमन, हाजी इस्माईल रिजवी, आरिफ सीपी, इदरीस देवानी, अनवर शेखानी, हारून रजवी, मोहम्मद हुसैन मकवाना, जब्बार भाभा, आरिफ शेखानी, इमरान सीपी, शब्बीर दरिया, हाजी सरफराज रजवी, आसिफ मेमन, आदम अशरफी, नजीर बुखारी, अकरम फतानी, हमीद दरिया, कादिर भाभा, इकबाल मेमन, अमीन मीठा, इरफान सलाट, कासीम अब्दुल्ला, मोहम्मद हुसैन, तौफिक दरिया, हाजी अनवर सलाट, रफीक मेमन (सीपी), शाहनवाज रिजवी, आवेश भाभा, असलम साकरिया, फिरोज सलाट, साहिल भाभा, मुस्ताक आरबी, साकिर शेखानी, सूफियान रजवी, कामरान मेमन,जुनैद मेमन एवं मेमन जमात के अन्य सदस्य उपस्थित होकर इस सम्मान समारोह को सफल बनाया इसके लिए बिलासपुर मेमन जमात के अध्यक्ष जहांगीर भाभा ने सभी का शुक्रिया अदा किया और लेडिस विंग की पूरी टीम को सफल आयोजन और मैनेजमेंट के लिए अपना आभार प्रकट किया, इसकी जानकारी बिलासपुर मेमन जमात के सचिव अशरफ आरबी के द्वारा दी गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button