वीर बाल दिवस पर साहिबजादों की याद में कवि सम्मलेन आज, कुमार विश्वास सहित फेसम कवि करेंगे काव्य पाठ
छत्तीसगढ़ उजाला
रायपुर (छत्तीसगढ़ उजाला)। छत्तीसगढ़ समेत राजधानी रायपुर में आज मंगलवार को वीर बाल दिवस मनाया मनाया जा रहा है। साहिबजादों की याद में रायपुर के बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में रात 8 बजे कवि सम्मेलन आयोजित किया गया है। इस कवि सम्मलेन में कुमार विश्वास समेत देश के नामचीन कवि अपनी कविताओं से श्रद्धांजलि देंगे।
सिख धर्म के दसवें गुरु गोविंद सिंह के पुत्रों के शहादत दिवस पर वीर बाल दिवस मनाया जा रहा है। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय शामिल होंगे। वहीं डिप्टी सीएम अरुण साव और विजय शर्मा कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। कार्यक्रम में पासधारक ही प्रवेश कर सकेंगे।
ये कवि बांधेंगे समा
इन कवियों में कुमार विश्वास, पद्मश्री डॉ. सुरेंद्र दुबे, मथुरा से मानवीर मधुर, मध्यप्रदेश से हास्य कवि गोविंद राठी, जयपुर की कवि सपना शर्मा शामिल हैं।
जानें क्यों और कब से मनाते हैं वीर बाल दिवस
छत्तीसगढ़ सिविल सोसायटी के संयोजक डॉ. कुलदीप सोलंकी ने बताया कि वीरबाल दिवस का 26 दिसंबर को आयोजन किए जाने को लेकर सोसायटी बीते कई सालों से प्रयासरत थी। इस सिलसिले में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री को पत्र लिखकर 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस के रूप में मनाने की घोषणा किए जाने का आग्रह किया था। सोसायटी की पहल और 26 दिसंबर को वीर बालक दिवस मनाए जाने के उनके प्रयासों का ही यह परिणाम है कि प्रधानमंत्री ने 9 जनवरी 2022 को प्रकाश पर्व के अवसर पर घोषणा की थी कि सिखों के 10वें गुरु गोविंद सिंग के चारों साहिबजादों को श्रद्धांजलि देने के लिए इस साल से 26 दिसंबर को पूरे देशभर में वीर बाल दिवस के रूप में मनाया जाए।