भोपाल ।मध्यप्रदेश में शुरू हो रहे विधानसभा सत्र से पहले पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मोहन सरकार पर हमला बोला है। पूर्व सीएम कमलनाथ ने सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट करते हुए सरकार से कहा कि जो वादा किया, वो निभाना पड़ेगा। जानकारी के लिए बता दें कि मध्यप्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र एक जुलाई से शुरू होगा। इस सत्र में मोहन सरकार साल 2024-25 के लिए तीन जुलाई को बजट पेश करेगी। यह बजट साढ़े तीन लाख करोड़ रुपये से अधिक का होने का अनुमान है।कमलनाथ ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार शीघ्र ही अपना बजट पेश करने वाली है। मैं मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री को याद दिलाना चाहता हूं कि बजट में उन घोषणाओं के लिए अवश्य प्रावधान कर लें, जो उन्होंने विधानसभा चुनाव में की थी। गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने प्रदेश की जनता से कई सारे वादे किए हैं, जिन्हें अभी तक पूरा नहीं किया गया है। हालांकि, सरकार का कहना है कि जनता से किए गए सभी वादों को पूरा किया जाएगा। एक-एक करके इन्हें पूरा भी किया जा रहा है।पूर्व सीएम ने कहा कि यह सब वह वादे हैं जिन पर भरोसा करके जनता ने भाजपा की सरकार बनायी है। लेकिन सरकार बनने के बाद से भाजपा इन मुद्दों के बारे में कोई चर्चा नहीं कर रही है।
Related Articles
Check Also
Close