दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए गुरुवार को भारतीय महिला टीम की घोषणा की गई। शीर्ष क्रम बल्लेबाज प्रिया पूनिया की टीम में वापसी हुई है। जेमिमा रोड्रिग्स और पूजा वस्त्राकर का भी चयन किया गया है, लेकिन उनकी खेलना फिटनेस पर निर्भर करेगा।
भारतीय टीम अपनी मेजबानी में 16 जून से 9 जुलाई तक दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन वनडे, एक टेस्ट और तीन टी-20 मैच खेलेगी। तीनों वनडे मैच बेंगलुरु में खेले जाएंगे, जबकि टेस्ट मैच और टी-20 मैच चेन्नई में होंगे।
वनडे टीम- हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष, उमा छेत्री, दयालन हेमलता, राधा यादव, आशा शोभना, श्रेयंका पाटिल, साइका इशाक, पूजा वस्त्राकर, रेणुका सिंह, अरुंधति रेड्डी, प्रिया पूनिया।
टेस्ट टीम- हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, शुभा सतीश, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष, उमा छेत्री, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, साइका इशाक, राजेश्वरी गायकवाड़, पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह, मेघना सिह, प्रिया पूनिया।
टी-20 टीम- हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, दयालन हेमलता, उमा छेत्री, ऋचा घोष, जेमिमा रोड्रिग्स, संजना संजीवन, दीप्ति शर्मा, श्रेयंका पाटिल, राधा यादव, अमनजोत कौर, आशा शोभना, पूजा वस्त्राकर, रेणुका सिह, अरुंधति रेड्डी।