आगामी तीज त्यौहार एवं शादी सीजन को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था हेतु कोतवाली पुलिस ने सराफा व्यापारियों की ली मीटिंग
छत्तीसगढ उजाला : शीतल धुरी
बिलासपुर (छत्तीसगढ़ उजाला)। आगामी तीज त्यौहार एवं शादी सीजन को देखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से थाना क्षेत्र के सराफा व्यापारियो की कोतवाली पुलिस ने ली मीटिंग व हिदायत दी गई है।
दरअसल, आगामी तीज त्यैहार एवं शादी सीजन को देखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से थाना क्षेत्र के सराफा व्यापारियो की कोतवाली पुलिस ने ली मीटिंग व हिदायत दी है। कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक कमला पुसाम ठाकुर द्वारा थाना सिटी कोतवाली ने बताया कि आगामी त्यौहार के लिए सुरक्षा व्यवस्था हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश प्राप्त हुए हैं, क्षेत्र के सराफा व्यापारी संघ की मीटिंग आज दिनॉक 10.02.2024 को ली गई। मीटिंग में सराफा व्यापारियो को सुरक्षा के संबंध में जानकारी दी गई तथा सभी को अपने अपने दुकान के बाहर लगाए गए होडिंग को व्यवस्थित कर यातायात व्यवस्था बनाए रखने तथा सभी सराफा व्यापारियो को अपने दुकान के बाहर रोड को कवर करते हुए सी.सी.टी.व्ही कैमरा लगाने हिदायत दी गई।
इनकी रही मौजूदगी
मीटिंग में सराफ व्यापारी संघ के सचिव अजय सराफ एवं व्यापारीगण विजय गांधी, सुशील सराफ, कमल अग्रवाल, राजू पारेख, नवनाथ, सूरज सोनी, शशंक स्वर्णकार, विक्रम वलेचा, किशन सोनी, मोतीलाल सोनी, अनमोल ज्वेलर्स उपस्थित रहेे।