*सकरी स्थित वन चेतना केंद्र में प्रशिक्षण कार्यक्रम, कार्यशाला में नई तकनीक से वन क्षेत्र में सुधार कर हरियाली बढ़ाने के बारे में विस्तार से समझाया गया*
छत्तीसगढ़ उजाला
बिलासपुर (छत्तीसगढ़ उजाला)। सकरी स्थित वन चेतना केंद्र में मंगलवार को छत्तीसगढ़ शासन वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की ओर प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक अरुण कुमार पांडेय मुख्य आतिथ्य में आयोजित इस कार्यशाला के दौरान वृक्षारोपण आरडीएफ (बिगड़े वनों का सुधार ) एएनआर (सहायक प्राकृतिक पुर्नउत्पादन ) कार्य संबंधी प्रशिक्षण दिए गए।
कार्यशाला में बिलासपुर वन वृत्त के मुख्य वन संरक्षक प्रभात मिश्रा के अलावा वन वृत्त अंतर्गत आने वाले सभी वन मंडल कोरबा, बिलासपुर, कटघोरा, मुंगेली, गौरेला -पेंड्रा – मरवाही, रायगढ़, धर्मजयगढ़ वन मंडल के वन मंडलाधिकारी, उप वनमण्डलाधिकारी के अलावा सभी वन परिक्षेत्र अधिकारी शामिल हुए।
कार्यशाला में नई तकनीक से वन क्षेत्र में सुधार कर हरियाली बढ़ाने के बारे में विस्तार से समझाया गया। इसके अलावा उम्मीद जताई गई कि वन अमला इस पर पूरी गंभीरता से कार्य कर बेहतर परिणाम देगा। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में बिलासपुर वन मंडल वन परिक्षेत्र बिलासपुर के सर्किल फारेस्ट आफिसर नमित तिवारी, सर्किल फारेस्ट आफिसर वेद प्रकाश शर्मा, सर्किल फारेस्ट आफिसर अब्दुल हाफिज खान, बीट फारेस्ट आफिसर नीतीश भार्गव, दिलहरण मरावी, भूपेंद्र डहरिया, रामाधार बंजारे, शेखर आजाद, रविन्द्र महिलांगे, चंद्रहास तिवारी का सराहनीय योगदान रहा।
वनों की सुरक्षा व हरियाली बरकरार रखने के लिए समय- समय पर विभाग इस तरह के आयोजन करता है। इससे वनकर्मियों को प्रोत्साहन भी मिलता है।