खेल

भारत में घर बैठे कैसे देखें इंग्लैंड-पाक का लाइव मैच

इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच चार मैचों की टी20I सीरीज अपने अंतिम पड़ाव पर आ चुकी है। इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान का चौथा टी20 मैच आज यानी 30 मई को लंदन के दम ओवल मैदान पर खेला जाना है। चार मैचों की सीरीज में इंग्लैंड 1-0 से आगे चल रही है।

इंग्लैंड की टीम ने दूसरे टी20 मैच को 23 रन से अपने नाम किया था, जबकि पहला और तीसरा टी20 मैच बारिश की भेंट चढ़ा था। ऐसे में पाकिस्तान की टीम (Pakistan Cricket Team) के पास सीरीज बराबरी करने का एक आखिरी चांस है।

चौथा टी20 मैच द ओवर में खेला जाना है, जहां की पिच बैटर्स के लिए अनुकूल है। ऐसे में इस मैदान इंग्लैंड-पाकिस्तान के बीच एक हाई-स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है। आइए जानते हैं इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान के चौथे टी20 मैच को फैंस कब, कहां और कैसे भारत में फ्री में देख सकते है।

कब खेला जाएगा ENG vs PAK का चौथा टी20I मैच?

इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान का चौथा टी20I मैच 30 मई यानी गुरुवार को खेला जाना है।

कहां खेला जाएगा ENG vs PAK 4th T20I?

इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान का चौथा टी20I मैच 30 मई को लंदन के द ओवल में खेला जाना है।

कितने बजे से खेला जाएगा ENG vs PAK 4th T20I मैच?

इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान का चौथा टी20I मैच भारतीय समयानुसार रात के 11 बजे से खेला जाना है।

ENG vs PAK T20I के दो मैच बारिश से धुले

इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान के बीच चार मैचों की टी20I सीरीज जारी है, जिसका पहला मैच और तीसरा मैच बारिश से प्रभावित रहा। हालांकि, दूसरे मैच में पाकिस्तान को 23 रन से हार मिली।

किस चैनल पर देख सकते हैं ENG vs PAK 4th T20I का लाइव टेलीकास्ट?

इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान का चौथा टी20I मैच का लाइव टेलीकास्ट भारत में आप नहीं देख पाएंगे।

कैसे देख सकते हैं ENG vs PAK 4th T20I की लाइव स्ट्रीमिंग?

इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान के चौथे टी20I मैच की लाइव स्ट्रीमिंग फैंस फैनकोड ऐप पर देख सकते हैं।

News Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button