विदेश

रफा पर हमले के बाद समझौते के लि‍ए तैयार हुआ हमास

हमास ने गुरुवार को कहा कि उसने मध्यस्थों से कहा है कि वह चल रहे आक्रमण के दौरान और अधिक वार्ता में भाग नहीं लेगा, लेकिन यदि इजरायल युद्ध रोक देता है तो वह बंधकों और कैदियों की अदला-बदली सहित पूर्ण समझौते के लिए तैयार है।गाजा युद्ध में इजरायल और इस्लामवादी आंदोलन के बीच युद्ध विराम की व्यवस्था करने के लिए मिस्र और कतर सहित अन्य लोगों द्वारा मध्यस्थता की गई वार्ता बार-बार रुकी है, जिसमें दोनों पक्ष प्रगति की कमी के लिए एक-दूसरे को दोषी ठहराते हैं।हमास का नवीनतम बयान तब आया है जब इजरायल ने संयुक्त राष्ट्र की शीर्ष अदालत, अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय (ICJ) द्वारा हमलों को रोकने के आदेश के बावजूद दक्षिणी गाजा शहर रफा पर आक्रमण जारी रखा है। हाल ही में रफा पर इजरायली हमले में कई आम नागर‍ि‍कों की मौत हो गई थी।

हमास और फलस्तीनी गुट हमारे लोगों पर आक्रमण, घेराबंदी, भुखमरी और नरसंहार के मद्देनजर (युद्ध विराम) वार्ता जारी रखकर इस नीति का हिस्सा बनना स्वीकार नहीं करेंगे। आज हमने मध्यस्थों को अपनी स्पष्ट स्थिति से अवगत कराया है कि अगर इजरायल गाजा में हमारे लोगों के खिलाफ अपना युद्ध और आक्रमण बंद कर देता है तो हम एक पूर्ण समझौते पर पहुंचने के लिए तैयार हैं, जिसमें एक व्यापक विनिमय सौदा भी शामिल है।

News Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button